newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story: ‘फिल्म का विरोध करने वाले करते है PFI-ISIS का समर्थन”, ‘द केरल स्टोरी’ पर बोले अनुराग ठाकुर

The Kerala Story: अनुराग ठाकुर ने कहा, आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हिंदुओं और क्रिश्चियन बेटियों को बहलाकर-फुसलाकर उनको जोड़ा जाता है अपने साथ अगर वो हां कर दें आतंक के रास्ते में जाने को मजबूर हो जाती है लेकिन वो ना कर दे तो उन्हें गोली मारने का काम किया जाता है। द करेल स्टोरी ये एक फिल्म नहीं है। समाज में जो बहुत बड़ी चिंता खड़ी हुई है। कुछ इन बच्चियों को अपने धर्म में बहलाकर-फुसलाकर ले जाना चाहते है और आतंकवाद के रास्ते में ले जाना चाहते है। उनका चेहरा बेनकाब करने का काम फिल्म द केरल स्टोरी में हुआ है।

नई दिल्ली। 5 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। हालांकि द केरल स्टोरी के टीचर आने के बाद से ही फिल्म विवादों में है। इस फिल्म को बैन कराने के लिए कुछ राजनीतिक दल लगातार मांग कर रहे है। इसके अलावा फिल्म पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं भी दाखिल की गई। लेकिन कोर्ट ने दो टूक संदेश देते हुए फिल्म पर बैन लगाने से इंकार कर दिया था। इसी बीच अब फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का रिएक्शन सामने आया है। गुरुग्राम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने फिल्म द केरल स्टोरी का विरोध करने वालों को निशाने पर लिया। साथ ही उन्होंने फिल्म का विरोध करने वालों को PFI-ISIS का समर्थन करने वाला बताया।

the kerala story

अनुराग ठाकुर ने कहा, आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हिंदुओं और क्रिश्चियन बेटियों को बहलाकर-फुसलाकर उनको जोड़ा जाता है अपने साथ अगर वो हां कर दें आतंक के रास्ते में जाने को मजबूर हो जाती है लेकिन वो ना कर दे तो उन्हें गोली मारने का काम किया जाता है। द करेल स्टोरी ये एक फिल्म नहीं है। समाज में जो बहुत बड़ी चिंता खड़ी हुई है। कुछ इन बच्चियों को अपने धर्म में बहलाकर-फुसलाकर ले जाना चाहते है और आतंकवाद के रास्ते में ले जाना चाहते है। उनका चेहरा बेनकाब करने का काम फिल्म द केरल स्टोरी में हुआ है। लेकिन कुछ राजनीतिक दल ऐसे है वो इस फिल्म का विरोध करते है। अगर वो इस फिल्म का विरोध करते है वो पीएफआई और आतंकवादियों का समर्थन करते है। ISIS का समर्थन करते है।  इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील भी की।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बड़ा बयान दिया था। पीएम मोदी ने कर्नाटक की एक रैली में कहा था कि आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है। कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है।

;

बता दें कि अभिनेत्री अदा शर्मा की लीड रोल वाली मूवी द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 2 दिन में तकरीबन 20 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन है, जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह है।