newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Violence Continues: पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी, नदिया में TMC के नेता की हत्या, हुगली में पार्षद को रौंदने की कोशिश

नदिया के बगुला ग्राम पंचायत नंबर-2 में टीएमसी की सदस्य अनिमा मंडल के पति सहदेव मंडल की बुधवार रात हत्या कर दी गई। सहदेव मंडल को कुछ लोगों ने लहुलुहान हालत में सड़क पर पड़े देखा। वे उसे लेकर बगुला के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बाद में सहदेव की मौत हो गई।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में खून-खराबे का दौर थम नहीं रहा है। पहले बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद 8 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया। अब एक और घटना नदिया जिले में हुई है। नदिया के बगुला ग्राम पंचायत नंबर-2 में टीएमसी की सदस्य अनिमा मंडल के पति सहदेव मंडल की बुधवार रात हत्या कर दी गई। सहदेव मंडल को कुछ लोगों ने लहुलुहान हालत में सड़क पर पड़े देखा। वे उसे लेकर बगुला के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से हालत खराब होते देख सहदेव को डॉक्टरों ने कृष्णनगर के शक्ति अस्पताल रेफर किया। अस्पताल में इलाज के दौरान ही सहदेव ने दम तोड़ दिया। उधर, हुगली के तारकेश्वर में तृणमूल कांग्रेस की महिला पार्षद को कार से रौंदने की कोशिश की गई।

murder

पुलिस के मुताबिक वो हत्यारों की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। इससे पहले बीरभूम के रामपुरहाट के गांव में टीएमसी नेता भादू शेख की बम मारकर हत्या की गई थी। जिसके बाद भादू के घर के सामने बने 12 मकानों के दरवाजों को बाहर से बंद करके उनमें आग लगा दी गई थी। इस घटना में 2 बच्चों समेत 8 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। रामपुरहाट की घटना के बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार आरोपों के घेरे में है।

pm modi mamata banerjee

कल खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने रामपुरहाट में हत्याओं पर चिंता जताई थी। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इस तरह की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। मोदी ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि ममता सरकार घटना के दोषियों को हर हाल में सजा दिलाएगी। उन्होंने इस मामले में केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी भी रामपुरहाट मामले का खुद संज्ञान लिया था। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि क्या वो सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार है। इस पर केंद्र ने हामी भी भरी थी।