newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: पुलिस से बचने के लिए चलते ट्रक से गायों को बीच सड़क पर फेंकने लगे तस्कर, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने दबोचा

Video: जब पुलिस वालों से पीछा छुड़ाने के लिए गायों को फैंकना काम नहीं आता है तो गोतस्करों में से 2 जान बचाने के लिए फ्लाईओवर से नीचे कूद जाते हैं जिससे उनके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए। पकड़े गे आरोपियों के नाम बल्लू, तस्लीम, पापा, शहीद और खालिद बताए जा रहे हैं।

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है। कई मौके पर इनकी पूजा भी की जाती है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग अपने घर में बनने वाली पहली रोटी गौ माता को खिलाता है उनके सभी पाप खत्म हो जाते हैं लेकिन आज के इस कलयुगी दौर में कुछ लोग गायों को अपना भोजन बनाने से भी बाज नहीं आ रहे। अक्सर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ के मामले भी सामने आते रहते हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है जहां करीब आधे घंटे तक गौ तस्करों व पुलिस के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली। इस दौरान तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए गायों को चलती गाड़ी से तक नीचे फैंक दिया जिससे की वो बचने में कामयाब हो सकें। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

gurugram

बता दें, गुरूग्राम में हुई इस घटना का जो वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है उसे देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है। ट्रक (टाटा-407) का ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से गाड़ी भगा रहा होता है। करीब 22 मिनट तक ये फिल्मी सीन चलता रहा है। जब तस्करों को लगता है कि वो पकड़े जाएंगे तो बचने के ले जा रहे गांयों को एक के बाद एक सड़क पर गायें फेंकना शुरू कर देते हैं। हालांकि उनका ये चाल काम नहीं आती और बाद में तस्वीर पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं।

मेवात के रहने वाले हैं पांचों

जब पुलिस वालों से पीछा छुड़ाने के लिए गायों को फैंकना काम नहीं आता है तो गोतस्करों में से 2 जान बचाने के लिए फ्लाईओवर से नीचे कूद जाते हैं जिससे उनके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए। पकड़े गे आरोपियों के नाम बल्लू, तस्लीम, पापा, शहीद और खालिद बताए जा रहे हैं। ये सभी मेवात के नूंह के रहने वाले हैं। कहा ये भी जा रहा है कि ये पूरी घटना 8-9 अप्रैल (शनिवार रात) की है। इस मामले पर DCP क्राइम गुरुग्राम राजीव देसवाल का कहना है कि पुलिस को सेक्टर 29 से करीब 6-7 गाय चोरी की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की तो रास्ते में आरोपी गायों को गिराते हुए जा रहे थे। तस्करों के पीछे पीसीआर वैन भी थी। आरोपियों द्वारा ट्रक से गिराए जाने के कारण गायों को चोट भी आई, जिसके बाद उनका इलाज करवाया गया। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, 5 खोखे और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।