newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Priyanka Chaturvedi loses cool: बहस के दौरान झल्लाईं प्रियंका, BJP प्रवक्ता को कहा बदतमीज तो मिला करारा जवाब, ‘जाओ दाऊद के मुंह लगो’ (VIDEO)

Priyanka Chaturvedi loses cool:जब एनसीबी वाले मुद्दे पर प्रेम ने कहा कि एनसीबी इसलिए जांच करना नहीं छोड़ देगी क्योंकि ड्रग्स में पकड़ाने वाला आदित्य ठाकुर का दोस्त है, तो प्रियंका गुस्से से भड़क गई और प्रेम शुक्ला को बदतमीज कह दिया और कहा कि मैं ऐसे लोगों के मुंह नहीं लगती जो बदतमीजी करते हैं।

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड से कारोबारी रिश्तों के आरोप में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए एनसीपी नेता और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को लेकर चर्चा का बाजार गरम है। प्रत्येक टीवी न्यूज चैनल में आज यह बहस का हिस्सा बना हुआ है। मशहूर टीवी न्यूज चैनल ‘आजतक’ के प्रोग्राम ‘हल्लाबोल’ में भी यही मुद्दा गरमाया था, चर्चा के लिए महाराष्ट्र में सत्ता साझा करने वाली तमाम पार्टियों के अलावा मुख्य विपक्षी पार्टी यानी भाजपा के भी प्रवक्ता मौजूद थे। गरमागरम बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता के सवाल पर शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी भड़क गई और बीजेपी की ओर से शामिल प्रवक्ता प्रेम शुक्ला को ‘बदतमीज’ का टैग दे डाला। प्रेम शुक्ला हालांकि फिर भी नरम बने रहे, लेकिन ये साफ था कि शुक्ला के सवालों से प्रियंका बौखला सी गई थी। उनके इस बौखलाहट को वीडियो में साफ देखा जा सकता है।

NAWAB 2

‘जांच एजेंसियों के द्वारा केन्द्र सरकार दबाव डालती है’ –प्रियंका चतुर्वेदी

बहस की शुरुआत में प्रियंका चतुर्वेदी बीजेपी सरकार को घेरने का काम कर रही थी, और अपने तर्कों द्वारा अपनी बात को सही साबित करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि- ‘2014 में 56’’ केन्द्र सरकार ने दाऊद को लाने की बात कही थी, लेकिन दाऊद अभी तक अपनी जगह पर क्यों है? अगर दाऊद को सरकार लाने में कामयाब होती है तो सबसे पहले उसे जूता मारने के लिए मैं खड़ी होऊंगी। बीजेपी गवर्नमेंट की यह कोशिश रही है कि वह महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार को अस्थिर करे। उन्होंने कहा कि आप देखिए कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में केन्द्र सरकार ने सीबीआई का प्रयोग किया, ड्रग्स मामले में एनसीबी का और अब ईडी का। लेकिन मेरा सवाल है कि रिजल्ट क्या रहे। गुजरात में कई अरब के ड्रग्स पकड़े गए लेकिन क्या कार्रवाई हुई, पांच ग्राम ड्रग्स के लिए एनसीबी का सहारा लिया गया। संजय राउत ने कहा भी था कि केन्द्र सरकार ने यह दबाव डाला था कि ये सरकार तोड़ो और हमारे साथ सरकार बनाओ और नहीं करोगे तो हम सेंट्रल एजेंसियों का इस्तेमान करेंगे। और आज देखिए कि सिटिंग मंत्री को बिना नोटिस के गिरफ्तार कर लिया गया।’


बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने दिया जवाब

प्रियंका जब अपनी बात कह रही थी तो प्रेम शुक्ला ध्यान से उनकी बातें सुन रहे थे। अपनी बारी आने पर प्रेम ने कहना शुरू किया कि 1993 बम कांड से लेकर 2014  तक दाऊद को कितनी बार लाने का प्रयास किया गया। दाऊद को पालने पोसने का काम तो आपलोगों ने किया है। जो शिवसेना एक समय दाऊद के खिलाफ थी, आज वो दाऊद की आरती गा रही है। प्रेम एक-एक सवाल का जवाब दे रहे थे और जब एनसीबी वाले मुद्दे पर प्रेम ने कहा कि एनसीबी इसलिए जांच करना नहीं छोड़ देगी क्योंकि ड्रग्स में पकड़ाने वाला आदित्य ठाकुर का दोस्त है, तो प्रियंका गुस्से से भड़क गई और प्रेम शुक्ला को बदतमीज कह दिया और कहा कि मैं ऐसे लोगों के मुंह नहीं लगती जो बदतमीजी करते हैं।

जाके दाऊद के मुंह लगिए- प्रेम शुक्ला

प्रियंका चतुर्वेदी आदित्य ठाकुर का जिक्र होने भर से भड़क गई थी। उनके मुंह न लगने वाली बात पर प्रेम शुक्ला भी गुस्से में आ गए थे, उन्होंने कहा कि जाइए और जाकर आतंकियों के मुंह लगिए, जाइए जाकर दाऊद के मुंह लगिए। और इस प्रकार बहस अब एक दूसरे को टारगेट करने का रूप ले चुका था और जिस मुद्दे पर बात होनी थी, वह कुछ देर के लिए गायब हो गया था।