newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Paralympics: भारतीय खिलाड़ी अवनि लखेरा ने शूटिंग में भारत को दिलाया पहला गोल्ड

Tokyo Paralympics: महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच 1 में 19 साल की लेखरा ने पहले स्थान पर कब्जा जमाते हुए देश का नाम उंचा किया है। लेखरा 249.6 का स्कोर बनाकर पहले स्थान पर रहीं। पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में जीता गया पहला स्वर्ण पदक है।

नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक्स में भारतीय खिलाड़ी अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड अपने नाम किया। महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच 1 में 19 साल की लेखरा ने पहले स्थान पर कब्जा जमाते हुए देश का नाम उंचा किया है। लेखरा 249.6 का स्कोर बनाकर पहले स्थान पर रहीं। पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में जीता गया पहला स्वर्ण पदक है।

avni

इस मुकाबले में क्वालिफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवें स्थान पर रहकर जयपुर की अवनि ने फाइनल्स में एंट्री ली। जयपुर की अवनि ने 60 सीरीज के छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया, जो बाकी आठ निशानेबाजों में जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त था। खेल के आखिर तक अवनि ने निरंतरता बनाए रखा। उन्होंने लगातार 10 से अधिक के स्कोर बनाए। भारतीय खिलाड़ी लेखरा के साथ ही चीन की झांग कुइपिंग और यूक्रेन की इरियाना शेतनिक 626.0 के पैरालंपिक क्वालीफिकेशन रिकार्ड के साथ पहले दो स्थान हासिल किए।

बीते दिन टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग के फाइनल में पहुंची भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल को हार मिली लेकिन बावजूद इसके वो पैरालंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। भाविनाने पैरालंपिक में रजत पदक पर कब्जा जमाया। आज रविवार को फाइनल में चीन की वर्ल्ड नंबर-1 झाउ यिंग ने 34 साल की भाविना को 11-7, 11-5, 11-6 से मात दी।