newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: कल पीएम मोदी अयोध्या हवाई अड्डे और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi : सनद रहे कि अयोध्या हवाई अड्डे को 1400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। वहीं, अयोध्या रेलवे स्टेशन को 250 करोड़ रुपए की लागत में बनाया गया है। यह तीन मंजिला रेलवे स्टेशन है, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए हर तरह के संसाधन विकसित किए गए हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या हवाई अड्डा, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन सहित 11 हजार परियोजनाओं का लोकार्पण करने जा रहे हैं। उनके आगमन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन से पहले खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे , जहां उन्होंने हनुमान गढ़ी में पूजा अर्चना की। इसके अलावा पीएम मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन और छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री चार नई सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम ग्रीनफील्ड टाउनशिप की भी आधारशीला रखेंगे।

आपको बता दें कि शनिवार सुबह 11 : 30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री दोपहर 12: 15 बजे अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके अवावा पीएम मोदी ने 15, 100 करोड़ की परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। जिसमें प्रत्येक शहर 4600 करोड़ रुपए की परियोजना शामिल है। सनद रहे कि अयोध्या हवाई अड्डे को 1400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। वहीं, अयोध्या रेलवे स्टेशन को 250 करोड़ रुपए की लागत में बनाया गया है। यह तीन मंजिला रेलवे स्टेशन है, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए हर तरह के संसाधन विकसित किए गए हैं।

ध्यान दें , प्रधानमंत्री ऐसे वक्त में अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं, जब कुछ हफ्ते बाद अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें सभी गणमान्यों को शामिल होने के बाबत निमंत्रण पत्र भेजा गया है । बहरहाल, राजनीतिक परिदृश्य में घट रही इन तमाम घटनाओं का आगामी दिनों में क्या कुछ असर देखने को मिलता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम