newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bipin Rawat Helicopter Crash: श्रीनगर के लाल चौक पर ऐसे दी गई CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, देखिए वीडियो

भारतीय वायुसेना का उन्नत हेलीकॉप्टर माने जाने वाला एमआई V 17 के इस तरह क्रैश होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब तलाशने के लिए अब भारतीय वायुसेना की तरफ इस घटना की उच्च स्तरिय जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।

नई दिल्ली। तमिलनाडु में हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी समेत कुल 12 जवान शहीद हो गये हैं। यह दुर्घटना सुनने के बाद पूरा देश हिल गया। जिस-जिस जगह से शहीद जवानों का पार्थिव शरीर गुजरा, वहां पर लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर जवानों को श्रद्धांजली दी है। पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अपने तरीके से इस दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कश्मीर जहां पर सेना की कार्रवाई की ख़बरें सबसे ज्यादा सामने आती हैं वहां पर शहीद जवानों को नमन किया गया है।

general bipin rawat

आपको बता दें कि श्रीनगर के लाल चौक पर स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इतना ही नहीं, लाल चौक पर लोग इकट्ठा हुआ, मोमबत्तियां जलाई और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिस जगह पर लोग शहीदों को नमन कर रहे थे। वहां मोमबत्तियां जलती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्वीर भी वहां रखी हुई थी। सीडीएस के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है।

भारतीय वायुसेना का उन्नत हेलीकॉप्टर माने जाने वाला एमआई V 17 के इस तरह क्रैश होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब तलाशने के लिए अब भारतीय वायुसेना की तरफ इस घटना की उच्च स्तरिय जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं, गुरुवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत के परिजनों से मुलाकात की थी। इसे लेकर आज उन्होंने संसद के उच्च सदन लोकसभा में बयान दिया।

bipin rawat

रक्षा मंत्री ने बिपिन रावत के निधन  समेत सभी सैन्य अधिकारियों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, जनरल रावत, एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए शेड्यूल्ड विजिट पर थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि बुधवार को 12.8 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया। उन्होंने कहा कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जांच के आदेश दे दिए हैं।