newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: आज से यूपी विधानमंडल का मॉनसून सत्र, चुनावी साल में बड़ा अनुपूरक बजट लाने की CM योगी की तैयारी

UP Assembly Monsoon Session 2021: वहीं विपक्ष ने सत्र के दौरान योगी सरकार के खिलाफ अपना एजेंडा तय कर लिया है। कोरोना महामारी इसमें से मुख्य होगा, लेकिन योगी सरकार ने कोरोना को थामने के लिए जिस तरह से काम किया है, उससे विपक्ष का ये हथियार ज्यादा असरदार न होने के आसार हैं।

लखनऊ। यूपी विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। 24 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार कई अहम बिल ला सकती है। इसके अलावा चुनावी साल होने के कारण बड़ा अनुपूरक बजट लाने की भी सरकार की तैयारी है। ताकि प्रदेश को विकास की और सौगातें दी जा सकें। आज से शुरू होने जा रहे विधानमंडल के सत्र में पहले दिन मृत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। आज इसके बाद कार्यवाही खत्म हो जाएगी। कल यानी बुधवार से 24 अगस्त तक रोज कार्यवाही चलेगी। इस दौरान बिल लाए जाएंगे। कहा जा रहा है कि जनसंख्या नियंत्रण से जुड़ा बिल भी विधानसभा में लाया जा सकता है, लेकिन इसकी उम्मीद अभी कम ही जताई जा रही है।

UP assembly

वहीं विपक्ष ने सत्र के दौरान योगी सरकार के खिलाफ अपना एजेंडा तय कर लिया है। कोरोना महामारी इसमें से मुख्य होगा, लेकिन योगी सरकार ने कोरोना को थामने के लिए जिस तरह से काम किया है, उससे विपक्ष का ये हथियार ज्यादा असरदार न होने के आसार हैं। कल दोपहर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पहला अनुपूरक बजट विधानसभा में लाएंगे।

up assembly

सूत्रों के अनुसार इस अनुपूरक बजट का आकार 50 से 55 हजार करोड़ का हो सकता है। हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा और विधान परिषद में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी क रखी है। विपक्ष के एजेंडे में किसानों की समस्या और बेरोजगारी का मुद्दा भी है। हालांकि, इन दोनों मुद्दों पर योगी सरकार ने काफी कुछ किया है और इसी वजह से विपक्ष के इन हथकंडों पर भी सरकार की ओर से करार जवाब मिलने की पूरी उम्मीद है।