newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elvish Yadav: सांप का जहर रेव पार्टी में बेचने के आरोप में फंसे एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किल!, पुलिस ने बरामद किए 2 कोबरा सांप

मीडिया की खबरों के मुताबिक राहुल यादव ने नोएडा पुलिस को पूछताछ में बताया है कि ज्यादातर रेव पार्टी फाजिलपुर गांव में हुईं। इस गांव से सिंगर फाजिलपुरिया का भी कनेक्शन है। राहुल यादव ने फाजिलपुर गांव में वेयरहाउस बनवा रखा है। उसने बताया कि जहरीले सांप बदरपुर, झारखंड और राजस्थान से लाए जाते थे।

नोएडा। रेव पार्टी में सांप का जहर और ड्रग्स बेचने का आरोप बीते दिनों मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव पर लगा था। इस मामले में बीजेपी सांसद मेनका गांधी के संगठन ने 5 लोगों को नोएडा के एक होटल से गिरफ्तार कराया था और 7 सांप बरामद कराए थे। मेनका गांधी ने एल्विश पर खुद भी आरोप लगाया था। वहीं, एल्विश ने मेनका गांधी को झूठा बताकर मानहानि का केस करने की बात कही थी, लेकिन अब एल्विश यादव की मुश्किल और बढ़ सकती है। खबर है कि नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में शामिल राहुल यादव की निशानदेही पर 2 कोबरा सांप बरामद किए हैं। दोनों कोबरा सांप फरीदाबाद के एक गांव से मिले। बताया जा रहा है कि इन सांपों को रेव पार्टी में ले जाना था। सूत्रों के मुताबिक कोबरा सांप वन विभाग को दे दिए गए हैं।

elvish yadav 123

मीडिया की खबरों के मुताबिक राहुल यादव ने नोएडा पुलिस को पूछताछ में बताया है कि ज्यादातर रेव पार्टी फाजिलपुर गांव में हुईं। इस गांव से सिंगर फाजिलपुरिया का भी कनेक्शन है। राहुल यादव ने फाजिलपुर गांव में वेयरहाउस बनवा रखा है। उसने बताया कि जहरीले सांप बदरपुर, झारखंड और राजस्थान से लाए जाते थे। फिर राहुल इनको अपने वेयरहाउस में रखता था। राहुल से पुलिस को पता चला है कि सांपों का जहर निकालने के लिए उसने लोग रखे थे। राहुल की एक डायरी भी पुलिस के हाथ लगने की बात सामने आ रही है। इसमें कई नाम और पते हैं। नोएडा पुलिस का इरादा एल्विश यादव का सामना राहुल यादव से कराने की थी, लेकिन एल्विश के न पहुंचने से पुलिस नाकाम रही।

elvish yadav

खुद पर आरोप लगने के बाद एल्विश यादव एक बार नोएडा के सेक्टर 20 थाने में पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे। तब पुलिस ने उनसे कई घंटे पूछताछ की थी। पुलिस ने एक बार फिर पूछताछ के लिए एल्विश यादव को नोटिस भेजा था, लेकिन बिग बॉस ओटीटी विनर ने बीमार होने की बात कही और पूछताछ के लिए थाने नहीं पहुंचे। खबर है कि एक बार फिर एल्विश यादव को बुलाया जाएगा और राहुल यादव को रिमांड पर लेकर नोएडा पुलिस दोनों को आमने-सामने बिठाकर सवाल करेगी। एल्विश यादव पहले ही गिरफ्तार आरोपियों से अपनी पहचान न होने की बात कह चुके हैं। अब तक एल्विश के खिलाफ पुलिस को पुख्ता सबूत भी नहीं मिल सके हैं। ऐसे में आरोपी से आमने-सामने पूछताछ की जरूरत पुलिस महसूस कर रही है।