newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नवाब मलिक को NCB ने लगाई फटकार!, BJP नेता बोले- ‘शबाब, कबाब, नवाब सब साथ..’

NCB: एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, नवाब मलिक के ताजा आरोपों पर एनसीबी अधिकारियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो आरोप लगाने की बजाय कोर्ट क्यों नहीं जाते। एनसीबी अधिकारियों ने ये भी कहा कि वानेखेड़े और सैम डिसूजा एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी, समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच अब एनसीबी ने समीर वानखेड़े के बीते साल दुबई और मालदीव में होने और फिर बीजेपी नेता मोहित कंबोज से सांठगांध के आरोपों पर नवाब मलिक पर पलटवार किया है। एनसीबी ने नवाब मलिक को फटकार लगाते हुए उनसे इन दोनों ही आरोपों को साबित करने की बात कही है। एनसीबी ने कहा कि अगर सच में समीर वानखेड़े शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को किडनैप करने के लिए रची साजिश का हिस्सा थे तो नवाब मलिक क्यों कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटा रहे।

NCB

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, नवाब मलिक के ताजा आरोपों पर एनसीबी अधिकारियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो आरोप लगाने की बजाय कोर्ट क्यों नहीं जाते। एनसीबी अधिकारियों ने ये भी कहा कि वानेखेड़े और सैम डिसूजा एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे।


बता दें, आज रविवार सुबह नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोहित कंबोज को इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड बताया था। इसके साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि मोहित कंबोज पर 1100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। नवाब मलिक के इन आरोपों पर भी बीजेपी कार्यकर्ता मोहित कंबोज ने जवाब दिया है। कंबोज ने दावा देते हुए कहा कि नवाब मलिक के पास तीन हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके साथ ही उनके पास कुर्ला में जमीन और जूहू में कई प्रोजेक्ट्स भी हैं। नवाब मलिक को डरा हुआ बताकर मोहित कंबोज ने ये भी कहा कि शाहरुख खान और पूजा ददलानी को डरना नहीं चाहिए और सामने आकर अपनी बात सबसे सामने रखनी चाहिए।


नवाब मलिक ने क्या लगाए आरोप

नवाब मलिक ने मोहित कंबोज पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके शहर में 11 होटल और कई संपत्तियां हैं। मलिक के इन्हीं आरोपों पर जवाब देते हुए कंबोज ने कहा, “मेरा कोई होटल नहीं है। मैं एक बिजनेसमैन हूं और 5 करोड़ का टैक्स भरता हूं। मैंने मलिक की तरह कभी अपनी संपत्ति के बारे में नहीं छिपाया, जिनके बच्चों के नाम पर 22 संपत्तियां हैं। कंबोज ने कहा कि उन्होंने दावा किया कि वो संपत्तियां मेरी हैं तो उनसे कहें कि वो मेरी संपत्तियां मुझे दे दें।”