newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ranchi Land Scam : भूमि घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ेगी मुश्किल, ईडी के आरोप पत्र पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

Ranchi Land Scam : ईडी ने पीएमएलए विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत चार अन्य लोगों भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट बिनोद सिंह, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप को भी आरोपी बनाया है।

नई दिल्ली। पहले से ही जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रांची में हुए भूमि घोटाले के एक मामले के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए विशेष अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और चार अन्य लोगों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र दाखिल किया था जिस पर कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। इस आरोप पत्र में ईडी द्वारा हेमंत सोरेन व अन्य आरोपियों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह मामला बरियातू की 8.8 एकड़ जमीन को हड़पने से जुड़ा हुआ है। इस मामले में बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट बिनोद सिंह, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप का नाम भी शामिल है।

ईडी का आरोप है कि जमीन से जुड़ा ये घोटाला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर किया गया और उपरोक्त चारों आरोपियों ने इस मामले में सीएम की मदद की। ईडी ने विशेष अदालत को बताया है कि बरियातू की उक्त विवादित जमीन 2010 में सोरेन के अवैध कब्जे में थी। वे इस जमीन को कानूनी रूप से कब्जा में लेने के लिए फर्जी कागजात बनाना चाहते थे। इसके लिए हेमंत सोरेन ने अपने आर्किटेक्ट दोस्त बिनोद सिंह की सलाह पर वहां बैंक्वेट हाल बनाने की योजना बनाई थी। इसी मामले में पीएमएलए विशेष अदालत ने संज्ञान ले लिया है। ईडी का ये भी आरोप है यह केवल 8.86 एकड़ जमीन से संबंधित मामला नहीं है बल्कि आसपास की अन्य जमीनों को भी हड़पने की योजना से संबंधित है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2023 को देर रात गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद 13 दिनों तक रिमांड पर लेकर ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी ने इस मामले में लगभग 5500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।