
नई दिल्ली। भारत में पिछले कई समय से केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ पर चर्चा हो रही है। कई लोग इस स्कीम पर बिना तथ्यों के आधार पर अपनी मनगढ़ंत कहानियों से देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी को लेकर न्यूज चैनल ‘आज तक’ के कार्यक्रम दंगल में चर्चा रखी गई थी। इस कार्यक्रम में एंकर चित्रा त्रिपाठी के भाजपा से शहजाद पूनावाला, कांग्रेस से अखिलेश प्रताप सिंह, आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा और अन्य दलों के लोग भी इस दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह व आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को गलत बताने के लिए अपनी-अपनी दलीलें रख रहे थे।
अग्निपथ योजना के बारे में कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि ‘अग्निपथ योजना को लाने से सरकार ने सेना में होने वाली भर्ती प्रक्रिया को बदलकर रख दिया है। सीडीएस विपिन रावत ने कहा था कि सेना के जवानों की रिटायर्मेंट की उम्र बढ़ा दी जाए। उधर पीएम मोदी ने आज तक गलवान में घुसपैठ करने वाले चीन को लेकर आज तक एक भी शब्द नहीं बोला है।’ इसके बाद आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा- ‘अग्निवीर स्कीम में जाती प्रमाण पत्र मांगने की बात है अगर इस बारे में भ्रम की स्थिति बनी है तो इस भ्रम को दूर करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। सरकार ने आज तक देश की जनता को इसके बारे में नहीं बताया है।’ इसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की बारी आई और उन्होंने राघव चड्ढा व कांग्रेस के प्रवक्ता को उनके सवालों का करारा जवाब दिया।
#Congressप्रवक्ता @AkhileshPSingh और #AAP सांसद @raghav_chadha ने अग्निवीर स्कीम पर उठाए सवाल तो भाजपा प्रवक्ता @Shehzad_Ind ने दिया ये जवाब
देखिये #Dangal, @chitraaum के साथ #Agniveer #AgniveerRecruitment #AgneepathScheme pic.twitter.com/MEDkl58DZT
— AajTak (@aajtak) July 19, 2022
डोकलाम विवाद के वक्त राहुल गांधी चीन के साथ- शहजाद पूनावाला
भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘2013 में सुप्रीम कोर्ट के सामने आर्मी ने एक हलफनामा दिया। इस दौरान आर्म फोर्सेस ने अपनी जरूरतों को कोर्ट के सामने रखा था। क्या ये लोग आर्मी ने जो कोर्ट के सामने अपनी जरूरतें बताई थी उसको स्वीकार करते हैं या नहीं? या उसको नजरअंदाज करके भ्रम की स्थिति में रहना चाहते हैं?’ इसके बाद शहजाद ने कांग्रेस के प्रवक्ता की बातों का जवाब देते हुए कहा कि ‘ये जो लोग बार-बार चीन की बात कर रहे हैं पहले वो अपना चाइना वाला एमओयू दिखा दें। जब हमारा डोकलाम विवाद चल रहा था तब कांग्रेस के अध्यक्ष किसके साथ थे वो सबको पता हैं।’ इसके बाद भी शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस व आप के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।