newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NCB पर उद्धव सरकार ने कसा शिकंजा, आर्यन मामले के खिलाफ गवाह बने किरण गोसावी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

NCB: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने एनसीबी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दरअसल ठाकरे सरकार ने आर्यन खान मामले में एनसीबी की तरफ से गवाह बने किरण गोसावी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने एनसीबी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दरअसल ठाकरे सरकार ने आर्यन खान मामले में एनसीबी की तरफ से गवाह बने किरण गोसावी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। सरकार ने किरण गोसावी पर लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप भी लगाया है। हालांकि धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में अभी तक किरण गोसावी के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है।

वहीं अब एक बार फिर गोसावी के शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह मामला पालघर के केलवा थाने का बताया जा रहा है जहां गोसावी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले में केलवा पुलिस ने पालघर में रविवार को ही प्राथमिकी दर्ज की थी। वहीं इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक उत्कर्ष तारे और आदर्श केनी नाम के शख्स ने साल 2018 में नौकरी के लिए किरण गोसावी से संपर्क किया था।

किरण गोसावी पर आरोप

आर्यन खान मामले में एनसीबी की ओर से गवाह बनाए गए किरण गोसावी ने दोनों को मलेशिया के कुआलालंपुर के होटलों में नौकरी देने का आश्वासन दिया था। इसी बहाने उन लोगों से करीब 1.65 लाख रुपए की ठगी की गई थी। जिसके बाद दोनों को फर्जी टूरिस्ट वीजा और फ्लाइट टिकट भी दिया गया था। दोनों जब मलेशिया के लिए अपनी फ्लाइट पकड़ने गए तो एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ अधिकारियों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया था।