newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Alliance Meeting: हिंदी पट्टी सूबों में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद I.N.D.I.A गठबंधन में हड़कंप, आनन-फानन में बुलाई बैठक

India Alliance Meeting: बात अगर सभी चुनावी राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन की करें, तो पार्टी को मध्य प्रदेश में 230 में जहां 161 तो वहीं कांग्रेस को 66 और अन्य दल को 2 सीटें मिली हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खाते में 90 में से 54 सीटें मिली हैं, तो वहीं उसके प्रतिद्वंदी कांग्रेसम को 34 सीटें मिली है।

नई दिल्ली। देश के तीन बड़े हिंदी सूबों में मिली हार के बाद इंडिया गठबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के बीच यह प्रश्न विवेचना का विषय बना हुआ है कि आखिर चूक कहां हो गई, जिसकी वजह से उन्हें तीनों हिंदी पट्टी राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली है, जहां पार्टी की झोली में 65 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। उधर, ओवैसी की पार्टी ने अपनी दुर्गति की सारी हदें पार कर दीं हैं, लेकिन इस बीच देश के तीन बड़े सूबों में मिली हार के बाद से कांग्रेस को बीजेपी के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, खबर है कि आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर जीत की बधाई देंगे। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि पीएम मोदी कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा जाए। बहरहाल, वो अपने संबोधन में क्या कुछ कहते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन ने आगामी 6 दिसंबर को बैठक बुलाने जा रहे हैं। जिसमें सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि बैठक में हार की वजहों पर विस्तार से चर्चा की जाए। ध्यान दें, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भी तीनों हिंदी राज्यों में मिली हार ने भी कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल, पार्टी में चिंतन-मंथन का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में कांग्रेस की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

bjp and congress flags

बात अगर सभी चुनावी राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन की करें, तो पार्टी को मध्य प्रदेश में 230 में जहां 161 तो वहीं कांग्रेस को 66 और अन्य दल को 2 सीटें मिली हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खाते में 90 में से 54 सीटें मिली हैं, तो वहीं उसके प्रतिद्वंदी कांग्रेसम को 34 सीटें मिली है। उधर, राजस्थान की बात करें, तो बीजेपी को 199 सीटों में से 110 तो कांग्रेस को 73 और अन्य दलों को 13 सीटें मिली हैं, लेकिन तेलंगाना से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस को जहां 65 तो वहीं बीजेपी को 10 और मुख्य प्रतिद्वंदी बीआरएस को 39 सीटें मिली है। ऐसे में अब सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।