newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atique Ahmed : ‘माफिया अतीक को भारत रत्न दो, उसे तिरंगे में लपेटना था..कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी का बयान सुन माथा पकड़ लेंगे आप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या किए जाने पर अब कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने योगी सरकार के ऊपर अतीक की हत्या का आरोप लगाते हुए उसे भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही कांग्रेस के कैंडिडेट ने अतीक को शहीद करार दिया। …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या किए जाने पर अब कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने योगी सरकार के ऊपर अतीक की हत्या का आरोप लगाते हुए उसे भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही कांग्रेस के कैंडिडेट ने अतीक को शहीद करार दिया। दरअसल, कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ़ रज्जू भैया ने अतीक अहमद को शहीद करार देते हुए उसे भारत रत्न देने की केंद्र सरकार से मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने ये भी कहा कि चूंकि माफिया ने शाहदत पाई है इसकी वजह से उसे राष्ट्रीय सम्मान दिया जाने चाहिए था, यानि जब उसको सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया उस वक्त तिरंगे में लपेटा जाना चाहिए था।

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पुराने नेताओं में माने जाने वाले रज्जू भैया ने योगी सरकार के ऊपर अतीक की हत्या करवाने का भी आरोप लगाया। राकुमार ने मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफे की भी मांग की। माफिया अतीक की तुलना रज्जू भैया ने माफिया अतीक से करते हुए कहा, कि यदि मुलायम सिंह जैसे व्यक्ति को पद्म विभूषण मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिल सकता। बता दें कि राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार वे नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के इस विवादित बयान को आधार बनाते हुए यूपी पुलिस ने उनपर कार्रवाई भी की है। उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठाया गया।

atique ahmed

गौर करने वाली बात ये है कि विपक्ष लगातार पुलिस की कस्टडी में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने पर यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है। विपक्ष के कई नेता जहां इस हत्या का विरोध कर रहे हैं तो वहीं सत्तापक्ष भी इसे लेकर विपक्ष पर लगातार हमला कर रहा है। बता दें, कि 15 अप्रैल को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद की तीन युवकों ने मीडिया और पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस लगातार इस मामले को हर एंगल से तलाश कर रही है। आज कोर्ट में पेशी के बाद तीनों युवकों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेजा गया है।