newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या को लेकर उद्धव ठाकरे ने सीएम योगी को किया फोन, कही ये बात

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के पगोना गांव स्थित एक शिव मंदिर के भीतर दो संतों की हत्या कर दी गई। जब लोग मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचे और खून से लथपथ शवों को देखा, तब उन्हें हत्याकांड का पता चला। खबरों के मुताबिक, मृतकों की पहचान जगनदास (55) और सेवादास (35) के रूप में हुई है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो संतों की हत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसी घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और कड़ा एक्शन लेने की अपील की। गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में जब दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या हुई थी, तब योगी आदित्यनाथ ने उद्धव ठाकरे को फोन कर घटना पर चिंता व्यक्त की थी और दोषियों के खिलाफ कड़े एक्शन की अपील की थी।

Uddhav Thackeray And Yogi Adityanath

मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने जब योगी आदित्यनाथ को फोन किया, तब उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें साथ मिलकर ऐसे मामलों में कड़ा एक्शन लेना चाहिए और राजनीति को इससे दूर रखना चाहिए।  उद्धव की ओर से कहा गया कि जिस तरह हमने पालघर मामले के बाद कड़ा एक्शन लिया, आप भी उसी तरह कड़ा एक्शन लें।

बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के मामले की निंदा करते हुए शिवसेना ने मंगलवार को घटना की पूरी जांच कराने की मांग की। पार्टी ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और एक ड्राइवर की हत्या के मामले की तरह इस मुद्दे को सांप्रदायिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए।

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, “भयानक खबर, मुझे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है कि ऐसे समय में जब राज्य और देश कोविड (संक्रमण) से जूझ रहे हैं, मीडिया और कीबोर्ड वारियर्स के कुछ वर्ग इस मुद्दे को सांप्रदायिक बनाने व मुख्यमंत्री को दोष देने का प्रयास नहीं करेंगे।”

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सांसद संजय राउत ने भी दो साधुओं की हत्या की निंदा करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक मंदिर में दो साधुओं की जघन्य हत्या!” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मेरी सभी से अपील है कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर में हुई (साधुओं की हत्या की) घटना को बनाने की कोशिश की थी।”

Sanjay Raut, Shiv Sena

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के पगोना गांव स्थित एक शिव मंदिर के भीतर दो संतों की हत्या कर दी गई। जब लोग मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचे और खून से लथपथ शवों को देखा, तब उन्हें हत्याकांड का पता चला। खबरों के मुताबिक, मृतकों की पहचान जगनदास (55) और सेवादास (35) के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर जिले के अधिकारियों को निर्देश देकर कहा है कि वे उन्हें जांच के बारे में सूचित करें। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।