नई दिल्ली। प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक हत्या से पहले उमेश पाल और अतीक अहमद के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। फोन में बातचीत के दौरान दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। माफिया अतीक ने उमेश पाल को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर अतीक और उमेश के बीच झगड़ा हुआ था। उमेश पाल शूटआउट से 2 महीने पहले करीब बमबाज गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल के घर गया था और उसने ही उमेश पाल से साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से बातचीत करवाई थी। इस खुलासे के बाद अब साफ होता दिखाई दे रहा है कि आखिर माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या क्यों करवाई थी।
दरअसल 2 महीने पहले अतीक अहमद ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम के जरिए उमेश पाल से फोन पर बात की थी। माफिया ने धमकी देते हुए उमेश पाल को जमीन से जुड़े एक विवाद मामले में पीछे हटने को कहा था। हालांकि अतीक की धमकी के बावजूद उसने मना कर दिया था। इसके बाद माफिया ने उमेश को फोन पर ही जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद अतीक ने बरेली जेल में बंद भाई अशरफ को फोन कर उमेश पाल की हत्या करने को कहा था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें सभी शूटर बरेली की जेल में जाते है और वही पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रची जाती है।
Watch: उमेश पाल मर्डर केस में बड़ा खुलासा- ‘हत्या से पहले उमेश की अतीक से हुई थी बात’@anchorjiya | @aparna_journo @moinallahabad की रिपोर्ट https://t.co/smwhXUROiK #UmeshPalMurderCase #UmeshPal #AtiqueAhmed #UPPolice #India pic.twitter.com/yHozjzxyLB
— ABP News (@ABPNews) May 7, 2023
पुलिस का मानना यही है कि फोन पर अतीक और उमेश के बीच फोन पर विवाद और झगड़ा हुआ था। उसी के बाद अतीक ने उमेश पाल की हत्या कराने का फैसला किया था और उसी के बाद उमेश पाल की हत्या की गई थी। गौरतलब है कि इससे पहले उमेश पाल की हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ था। माफिया अतीक के शूटर ने 21 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करना चाहते थे। हालांकि अतीक के गुर्गे की ये साजिश फेल हो गई थी। क्योंकि आखिरी क्षण में पुलिस की जीप वहां से गुजर रहती होती है। इसके चलते उमेश पाल की हत्या की साजिश 21 फरवरी को विफल हो गई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
अतीक,अशरफ के शूटरों ने 21 फरवरी को भी उमेश पाल को मारने की कोशिश की थी। सभी शूटर उनके घर के गली के बाहर पहुंच भी गए थे,उसी वक्त पुलिस जीप के आ जाने से वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे,CCTV में शूटर उस्मान,गुलाम एक साथ नजर आ रहे हैं,अरमान,गुड्डू मुस्लिम अलग बाइक पर, और क्रेटाकार भी pic.twitter.com/dGmpLo5q5G
— Abhishek Dwivedi /अभिषेक द्विवेदी ?? (@Dubeyjilive) May 3, 2023