newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने माफिया अतीक से करवाई थी फोन पर बात, फिर..

नई दिल्ली। प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक हत्या से पहले उमेश पाल और अतीक अहमद के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। फोन में बातचीत के दौरान दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। माफिया अतीक ने उमेश पाल को अंजाम भुगतने की धमकी …

नई दिल्ली। प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक हत्या से पहले उमेश पाल और अतीक अहमद के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। फोन में बातचीत के दौरान दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। माफिया अतीक ने उमेश पाल को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर अतीक और उमेश के बीच झगड़ा हुआ था। उमेश पाल शूटआउट से 2 महीने पहले करीब बमबाज गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल के घर गया था और उसने ही उमेश पाल से साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से बातचीत करवाई थी। इस खुलासे के बाद अब साफ होता दिखाई दे रहा है कि आखिर माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या क्यों करवाई थी।

umesh pal murder accused usman chaudhry

दरअसल 2 महीने पहले अतीक अहमद ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम के जरिए उमेश पाल से फोन पर बात की थी। माफिया ने धमकी देते हुए उमेश पाल को  जमीन से जुड़े एक विवाद मामले में पीछे हटने को कहा था। हालांकि अतीक की धमकी के बावजूद उसने मना कर दिया था। इसके बाद माफिया ने उमेश को फोन पर ही जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद अतीक ने बरेली जेल में बंद भाई अशरफ को फोन कर उमेश पाल की हत्या करने को कहा था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें सभी शूटर बरेली की जेल में जाते है और वही पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रची जाती है।

पुलिस का मानना यही है कि फोन पर अतीक और उमेश के बीच फोन पर विवाद और झगड़ा हुआ था। उसी के बाद अतीक ने उमेश पाल की हत्या कराने का फैसला किया था और उसी के बाद उमेश पाल की हत्या की गई थी। गौरतलब है कि इससे पहले उमेश पाल की हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ था। माफिया अतीक के शूटर ने 21 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करना चाहते थे। हालांकि अतीक के गुर्गे की ये साजिश फेल हो गई थी। क्योंकि आखिरी क्षण में पुलिस की जीप वहां से गुजर रहती होती है। इसके चलते उमेश पाल की हत्या की साजिश 21 फरवरी को विफल हो गई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।