newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dengue In Delhi: राजधानी में बेकाबू डेंगू ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 2569 केस आए सामने

Dengue In Delhi: हर साल मॉनसून की शुरूआत के साथ ही राजधानी दिल्ली में डेंगू अपना कहर बरसाने लगता है। हालांकि हर बार सर्दियों के आते ही इसका असर कम होते होते खत्म हो जाता है लेकिन इस साल राजधानी में डेंगू का असर कम होने की बजाय बना हुआ है।

नई दिल्ली। दिल्ली के केजरीवाल सरकार की तमाम कवायदों के बावजूद राजधानी में डेंगू और मलेरिया का कहर बेकाबू हो रहा है। दिल्ली में बीते एक हफ्ते में डेंगू के रिकॉर्ड करीब 2570 मामलों की पुष्टि हुई जिसके बाद मच्छर से फैलने वाली बीमारी के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,270 हो गई है। इन नए मामलों के जुड़ने के बाद राजधानी दिल्ली में डेंगू का पिछले छह सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) की ओर से सोमवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, देश के दिल दिल्ली में इस सीजन में डेंगू के मामले बढ़कर 5,277 हो गए है। जो कि साल 2015 के बाद से मच्छरों से द्वारा फैले मामलों में सबसे अधिक है। बीते एक हफ्ते में 2,569 नए केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि यहां अच्छी खबर ये है कि डेंगू की वजह से कोई ताजा मौत की खबर सामने नहीं आई है। अब तक कुल 9 लोग इसके कारण अपनी जान गवां चुके हैं।

Delhi Pollution CM Kejriwal
नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में 13 नवंबर तक 5,277 डेंगू के केस सामने आए। जो 2015 के बाद से एक साल में सबसे अधिक केस हैं। बीते कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो- साल 2016 में 4431 मामले, साल 2017 में 4726 मामले, साल 2018 में 2798 मामले, साल 2019 में 2036 मामले और साल 2020 में 1072 डेंगू के कुल मामले दर्ज किए गए थे।


आपको बता दें, हर साल मॉनसून की शुरूआत के साथ ही राजधानी दिल्ली में डेंगू अपना कहर बरसाने लगता है। हालांकि हर बार सर्दियों के आते ही इसका असर कम होते होते खत्म हो जाता है लेकिन इस साल राजधानी में डेंगू का असर कम होने की बजाय बना हुआ है।