newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के खिलाफ युद्ध में पीएम मोदी ने किया PM-CARES Fund का ऐलान, छोटी डोनेशंस का भी स्वागत किया

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से आर्थिक मदद की मांग की है। पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए कहा कि देश के लोग पीएम केयर्स फंड में सहयोग राशि दें।

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से आर्थिक मदद की मांग की है। पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए कहा कि देश के लोग पीएम केयर्स फंड में सहयोग राशि दें। पीएम ने कहा कि देश के अलग-अलग तबकों के लोग कोरोना के खिलाफ युद्ध में सहयोग करना चाहते हैं। वे अपने स्तर से कुछ न कुछ डोनेट करना चाहते हैं।

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का सम्मान करते हुए Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।’

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,’देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया PM-CARES फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है। इस लिंक में फंड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘PM-CARES फंड माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर रिसर्च को प्रोत्साहित करेगा। आइए, अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें।’

पीएम ने इस फंड में योगदान के लिए जरूरी जानकारियां भी साझा की हैं, जो इस प्रकार हैं-

खाते का नाम- PM CARES

2121PM20202

IFSC CODE SBIN0000691

SWIFT CODE- SBININBB104

NAME OF BANK AND BRANCH- STATE BANK OF INDIA

NEW DELHI MAIN BRANCH

UPI ID- pmcares@sbi

इसके साथ ही लोग pmindia.gov.in पर भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर RTGS के जरिए डोनेट कर सकते हैं।