newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himanta On UCC: ‘भारत में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता, बहुविवाह पर लगेगी रोक’, असम के सीएम हिमंत का दावा

हिमंत ने कहा कि भारत में कुछ लोग हैं, जो सोचते हैं कि 4 शादी कर सकते हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि आप अब ऐसा नहीं कर सकेंगे। उन दिनों का अंत होने वाला है। असम के सीएम ने कहा कि देश में यूसीसी आने वाला है और भारत को सच्चा धर्मनिरपेक्ष देश बनाने का वक्त भी आ गया है।

हैदराबाद। असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को दावा किया कि जल्दी ही पूरे देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगा। उन्होंने ये दावा भी किया कि बहुविवाह पर भी रोक लगेगी। तेलंगाना के करीमनगर में राज्य बीजेपी अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार की ओर से हिंदू एकता यात्रा को संबोधित करते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने दोनों दावे किए। हिमंत ने कहा कि भारत में कुछ लोग हैं, जो सोचते हैं कि 4 शादी कर सकते हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि आप अब ऐसा नहीं कर सकेंगे। उन दिनों का अंत होने वाला है। असम के सीएम ने कहा कि देश में यूसीसी आने वाला है और भारत को सच्चा धर्मनिरपेक्ष देश बनाने का वक्त भी आ गया है।

himanta biswa sarma

बता दें कि हिमंत बिस्व सरमा की सरकार ने असम में बहुविवाह पर रोक के लिए बिल बनाने से पहले इसका कानूनी आधार जांचने के वास्ते कमेटी बनाई है। हिमंत ने तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव का नाम लिए बिना कहा कि अब तेलंगाना में राजा के शासन की जगह रामराज्य आने वाला है। उन्होंने कहा कि राजा के पास 5 महीने ही बचे हैं। तेलंगाना में रामराज्य हमारा लक्ष्य है। असम के सीएम ने कहा कि ये रामराज्य हिंदू सभ्यता के आधार पर होगा। हिमंत बिस्व सरमा ने इस मौके पर एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी को भी चुनौती दी।

ओवैसी को चुनौती देते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि असम का सीएम बनने के बाद उन्होंने राज्य में 600 मदरसे बंद कराए हैं और ओवैसी को बताना चाहते हैं कि इस साल और 300 मदरसे वो असम में बंद कराएंगे। पहली बार ऐसा है, जब सरमा ने सीधे ओवैसी का नाम लेकर इस तरह का बयान दिया है। बात करें तेलंगाना की, तो यहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। तेलंगाना में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी बहुत पहले से अपने नेताओं के जरिए लोगों में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है।