newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मेक इन इंडिया अभियान की बड़ी कामयाबी, अब विदेशों में भारतीय हथियारों का बजेगा डंका, जानें कैसे…

Akash Missile System: केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को रक्षा क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के रक्षा क्षेत्र के लिए बड़ा फैसला लेते हुए स्‍वेदश निर्मित आकाश मिसाइल (Akash Air Defence System) के निर्यात की मंजूरी दे दी।

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को रक्षा क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के रक्षा क्षेत्र के लिए बड़ा फैसला लेते हुए स्‍वेदश निर्मित आकाश मिसाइल (Akash Air Defence System) के निर्यात की मंजूरी दे दी। सरकारी सूत्रों के अनुसार पूर्वी एशिया और अफ्रीका के 9 देशों ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित आकाश मिसाइल का अधिग्रहण करने में रुचि दिखाई है। आपको बता दें कि आकाश एयर डिफेंस सिस्टम सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है। आकाश मिसाइल लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और ड्रोन पर सटीक लक्ष्‍य भेद सकती है।

सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट की ओर से अनुमति मिलने के बाद रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई इन देशों को इस हथियार प्रणाली का निर्यात करने के अवसरों को तलाशेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार लगातार हर क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर’ भारत को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। ताकि, देश में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हो। साथ ही निवेश का मौका भी बढ़े।

AKash missile

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत भारत अपनी रक्षा प्लेटफार्मों और मिसाइलों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि कर रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी दे दी और इसके निर्यात की तेजी से मंजूरी के लिए एक समिति का गठन किया।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, आकाश देश की महत्वपूर्ण मिसाइल है और यह 96 प्रतिशत स्वदेशी प्रकृति की है। आकाश सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है और इसकी क्षमता 25 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि आकाश का निर्यात प्रारूप वर्तमान में भारतीय सशस्त्र सेनाओं के साथ तैनात प्रणाली से अलग होगा।