newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: मौलाना कलीम सिद्दीकी के घर पर UP एटीएस ने मारा छापा, बरामद हुए ये सामान

Delhi: बता दें कि मौलाना कलीम के दिल्ली स्थित आवास व जमीअत इमाम वलीउल्लाह कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाशी लेने के उद्देश्य से माननीय न्यायालय तृतीय के आदेश से आज दिल्ली पुलिस के सहयोग से मौलाना कलीम के चार ठिकानों पर तलाशी ली गई है।

नई दिल्ली। मौलाना कलीम सिद्दीकी का नाम तो सुना ही होगा आपने। बीते दिनों में ये नाम धर्म परिवर्तन को लेकर काफी चर्चा में रहा था। इन पर आरोप है कि ये बहला-फुसलाकर अब तक 5 लाख से भी अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं। इसके काम प्रणालीगत तरीके से अंजाम देने के लिए इन्होंने एक गिरोह बनाया हुआ है और ये खुद इस गिरोह के सरगना हैं। लोगों के धर्म परिवर्तन को अपनी उपलब्धि समझने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी के खिलाफ अब पुलिस समेत अन्य जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश एटीएस ने मौलाना के तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चार अन्य लोगों के ठिकानों पर तलाशी भी गई है। आइए, आगे इस बारे में विस्तार जानते हैं।

kalim sidiki

बता दें कि मौलाना कलीम के दिल्ली शाहीन बाग स्थित आवास व जमीअत इमाम वलीउल्लाह कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाशी लेने के उद्देश्य से माननीय न्यायालय तृतीय के आदेश से आज दिल्ली पुलिस के सहयोग से मौलाना कलीम के चार ठिकानों पर तलाशी ली गई है। इस तलाशी अभियान के लिए कुल 6 टीमें गठित की गई थी। तलाशी अभियान के दौरान डेस्कटॉप, टेबलेट समेत अन्य समान बरामद किए गए हैं।

UP ATS Letter

एटीएस ने मेरठ से गिरफ्तार किए गए मौलाना कलीम सिद्दीकी के आवास F-133, अब्दुल रिमान के आवास C-322, ग्लोबल पीस सेंटर कार्यालय, वर्ल्ड पीस ऑर्गेनाइजेशन के कार्यालय F-104/3 में एटीएस ने तलाशी की। मौलाना कलीम सिद्दीकी के दफ्तर पर हुई छापेमारी में एटीएस को विदेशी फंडिंग से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं।

आने वाले दिनों में ये सुबूत जांच एजेंसियों के लिए अहम साबित होंगे। अब तक इस पूरे मामले में 16 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब आने वाले दिनों पुलिस की रडार में कौन आता है और कौन नहीं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, मगर इससे पहले इस मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी की यही कोशिश की है कि धर्म परिवर्तन की अवैध गतिविधियों पर यथाशीघ्र विराम लगे।