newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर NDTV ने किया एक ऐसा ट्वीट जिसे देखकर चढ़ गया कांग्रेसियों का पारा

Congress: NDTV ने रिपोर्ट में कांग्रेस महासचिव अजय माकन के बयान का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि क्या राहुल गांधी को इससे छूट दी गई है। बता दें कि वर्तमान में कांग्रेस आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपनी सियासी स्थिति को दुरूस्त करने की कोशिश में जुटी हुई है।

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी खुद को पटरी में लाने की कोशिश में लगी हुई है। माना जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कुछ बड़ा फेरबदल कर सकती है। पार्टी अक्सर परिवारवाद को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहती है। इतना ही नहीं कई बार पार्टी के ही दिग्गज नेता कांग्रेस हाईकमान पर निशाना भी साधते रहते हैं और पार्टी की कमान गांधी परिवार के बाहर सौंपने की मांग भी कर चुके हैं। नतीजन पार्टी के कई बड़े नेता जो गांधी परिवार के बेहद ही करीबी माने जाते थे वो पार्टी का साथ छोड़कर चले गए। इसी बीच एनडीटीवी ने शुक्रवार को कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें एनडीटीवी ने दावा किया है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी खुद को री-लॉन्च करने की कोशिश में ‘एक परिवार, एक टिकट’ के विचार पर सहमत हो गई है। साथ ही ये भी दावा कि इस नियम से गांधी फैमली को बाहर रखा गया है।

NDTV की 13 मई को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि, शुक्रवार से राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो रहे तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ में कांग्रेस ने इस बात पर सहमति जताई की है कि पार्टी अब ‘एक परिवार, एक टिकट’ नियम को लागू करेगी, हालांकि इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि गांधी फैमिली को छूट मिलेगी। इसके अलावा रिपोर्ट कहती है कि ये वो नियम है, जिसके लागू होने से एक परिवार के एक से अधिक लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाएगी। लेकिन, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ये संकेत भी दे चुकी है कि इस नियम से गांधी परिवा यानी सोनिया गांधी और उनके बच्चे राहुल और प्रियंका वाड्रा बचे रहेंगे।

NDTV ने रिपोर्ट में कांग्रेस महासचिव अजय माकन के बयान का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि क्या राहुल गांधी को इससे छूट दी गई है। बता दें कि वर्तमान में कांग्रेस आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपनी सियासी स्थिति को दुरूस्त करने की कोशिश में जुटी हुई है। मीडिया आउटलेट ने अपने निष्कर्ष में कहा कि लूप होल नियम के जरिए तीनों गांंधियों को चुनाव लड़ने की इजाजत दे सकता है। वहीं, इस संदर्भ में आलोचकों ने कहा कि जब पार्टी को सुधार की दरकार है, तो वो कॉस्मेटिक बदलाव पर जोर दे रही है।

 

वहीं, इस मसले को चिन्हित करते हुए एनडीटीवी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस और उसके वफादारों ने एनडीटीवी के खिलाफ ट्विटर फ्रंट खोलते हुए उस पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया। कांग्रेस यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सफाई पेश की कि पार्टी में ये नियम सभी के लिए एप्लीकेबल हैं, न कि केवल गांधी फैमिली के लिए।


वहीं NDTV ने इस ट्वीट को लेकर घमासान मच गया। जिसे देखकर कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया।