newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election: यूपी में आचार संहिता लागू होने से पहले मेगा रैली करेगी बीजेपी, लोगों की संख्या सुनकर चौंक जाएंगे आप

चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते के बाद कर सकता है। बताया जा रहा है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता के लागू होने से पहले ही बीजेपी एक बड़ी रैली करने का इरादा कर रही है।

लखनऊ। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते के बाद कर सकता है। बताया जा रहा है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता के लागू होने से पहले ही बीजेपी एक बड़ी रैली करने का इरादा कर रही है। इस रैली में 10 लाख लोगों को इकट्ठा करने का प्लान बीजेपी ने तैयार किया है। इससे पहले बीजेपी ने राजनाथ सिंह के यूपी का सीएम रहते मेगा रैली की थी। उस रैली को बीजेपी ने रैला नाम दिया था। यूपी बीजेपी के प्रवक्ता संजय चौधरी ने बताया कि रैली तय है। इसकी तारीख तय की जा रही है। उन्होंने बताया कि रैली लखनऊ में होगी और आज से बीजेपी की जो 9 यात्राएं निकल रही हैं, उनके समापन के मौके पर इस बड़ी रैली को किया जा सकता है। संजय चौधरी के मुताबिक बीजेपी की ये सबसे बड़ी रैली होगी और अब तक हुई सारी पार्टियों की रैलियों को इस बार होने वाली रैली इतिहास के पन्नों में गुम कर देगी।

रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाने का प्रोग्राम है। साथ ही सीएम योगी आदित्नाथ भी रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की रैली में सहयोगी दलों निषाद पार्टी और अपना दल के नेताओं को भी बुलाया जा सकता है। मोदी फिलहाल यूपी का लगातार दौरा कर रहे हैं। पिछले एक महीने में वो कई दौरे कर चुके हैं। आने वाले दिनों में मोदी 28 दिसंबर तक यूपी के 3 और दौरे करेंगे। वो 21 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे और वहां 2 लाख महिला कर्मचारियों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा मोदी 23 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे और फिर 28 दिसंबर को कानपुर जाकर वहां मेट्रो परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

इस बड़ी रैली के जरिए बीजेपी विपक्षी दलों को अपनी ताकत दिखाना चाहती है। बीजेपी की ओर से जबरदस्त सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। सीएम योगी ने पहले ही दावा किया है कि इस बार चुनाव में बीजेपी और सहयोगी दल मिलकर 350 सीटें लाएंगे। बता दें कि साल 2017 चुनाव में बीजेपी और सहयोगी दलों ने मिलकर 317 सीटों पर जीत दर्ज की थी। यूपी का कोई भी इलाका नहीं बचा था, जहां बीजेपी ने विपक्षी दलों को पटकनी नहीं दी थी। अब तक आए चुनाव पूर्व सर्वे भी बता रहे हैं कि बीजेपी के पक्ष में करीब 40 फीसदी लोग हैं। जबकि, सपा के पक्ष में 36 फीसदी और बीएसपी के पक्ष में करीब 13 फीसदी लोग ही हैं।