newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थामने वाले जितिन को मिल सकता है ‘प्रसाद’, योगी कैबिनेट में मिल सकती है जगह!

Uttar Pradesh: बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में मंथन के लिए पहुंचे सीएम योगी से जितिन प्रसाद ने मुलाकात की थी। इसकी तस्वीर भी उन्होंने ट्विटर पर साझा की है।

नई दिल्ली। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां तेज कर दी है। एक तरफ गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अचानक दो दिवसीय दौरे पर राजधानी दिल्ली पहुंचे। जिसके बाद सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है कि क्या यूपी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है। तो वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी दिल्ली में लगातार पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुलाकात की हैं। इस बीच हाल ही में कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थमने वाले जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

jitin prasada

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जितिन प्रसाद को योगी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। इसके बाद उन्हें विधानपरिषद के माध्यम से सदन में भेजा जा सकता है। दरअसल यूपी में जुलाई में विधान परिषद के 6 सदस्यों की सीटें खाली हो रही हैं। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में मंथन के लिए पहुंचे सीएम योगी से जितिन प्रसाद ने मुलाकात की थी। इसकी तस्वीर भी उन्होंने ट्विटर पर साझा की है।

ज्ञात हो कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल अचानक दो दिन के लिए दिल्ली पहुंचने के साथ ही यूपी के राजनीतिक गलियारों में अटलकों का बाजार गर्म हो गया। भाजपा के प्रदेश संगठन में बदलाव के साथ ही यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट चल रही है। लिहाजा उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।