newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सीएम योगी ने देखा जेवर एयरपोर्ट का प्रेजेंटेशन, कहा- जेवर एयरपोर्ट एक सपना था

UP: प्रदेश में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा। जिसकी प्रेजेंटेशन आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखी है। 5 कालिदास मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर इस प्रेजेंटेशन सीएम योगी के सामने दर्शाया गया है। माना जा रहा है कि अगस्त में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को प्रस्तावित किया जा सकता है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को पीएम मोदी ने नई सौगात दी है। जहां जनता के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। वहीं अब सरकार जनता को एक और तोहफा देने की तैयारी में लगी हुई है। दरअसल जल्द ही प्रदेश में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा। जिसकी प्रेजेंटेशन आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखी है। 5 कालिदास मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर इस प्रेजेंटेशन सीएम योगी के सामने दर्शाया गया है। माना जा रहा है कि अगस्त में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को प्रस्तावित किया जा सकता है।

yogi

सीएम ने क्या कहा

इस प्रेजेंटेशन को देने के बाद सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि जेवर एयरपोर्ट का कार्य कोरोना महामारी के बावजूद समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए ये मील का पत्थर साबित होगा। देश के सबसे बड़ी आबादी के राज्य के लिए ये एयर कनेक्टिविटी को और मजबूत करने का काम करेगा। साथ ही कहा कि साल 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ दो ही एयरपोर्ट थे जहां पर फ्लाइट सर्विस होती थी। एक लखनऊ और दूसरा वाराणसी, लेकिन आज प्रदेश मे 8 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं।कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हम कार्य पूरा कर चुके हैं, और जेवर एयरपोर्ट को कभी भी इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए शुरू किया जा सकता है।

jewar

जेवर एयरपोर्ट एक सपना

इसके आगे सीएम ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट एक सपना था, इसे हमने जिला प्रशासन के माध्यम से किसानों से सीधे बात की और भूमि अधिग्रहण के लिए कार्य पूरा किया गया। इसके लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने समयबद्ध ढंग से भूमि अधिग्रहण करके पुनर्वास कार्य किया,नही तो ये वही जगह है जहां गोलियां चलती थीं,और आंदोलन होते थे,लेकिन आज सारे कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हुए हैं। आगे जो भी कार्यक्रम हैं उन्हें सुचारू रूप से आगे बढ़ाना होगा। उत्तर प्रदेश 2024 तक 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ये जेवर एयरपोर्ट सहायक बने, इसका प्रयास किया जाएगा।

airport

बता दें कि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनावों का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए हर पार्टी हर तरह की कोशिशें कर रही है। वहीं बीजेपी भी लगातार प्रदेश के लिए नई सौगात पेश कर रही है।