आप सरकार ने केंद्र से मांगे 5 हजार करोड़ तो मनोज तिवारी ने किया पलटवार, देखिए क्या पूछा?

कोरोना संकट काल के बीच दिल्ली में सियासी बयानबाज़ी का दौर चल रहा है। दिल्ली सरकार की केंद्र सरकार से एक मांग पर दिल्ली बीजेपी चीफ ने मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।

Avatar Written by: May 31, 2020 6:30 pm
Manoj tiwari kejriwal

नई दिल्ली। कोरोना संकट काल के बीच दिल्ली में सियासी बयानबाज़ी का दौर चल रहा है। दिल्ली सरकार की केंद्र सरकार से एक मांग पर दिल्ली बीजेपी चीफ ने मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। दरअसल कर्मचारियों को वेतन देने के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपये की सहायता तत्काल देने की मांग की है।

मनोज तिवारी ने ट्वीट करके सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा कि क्या आप विज्ञापन खर्च के लिए पैसे मांग रहे हैं। 40 घंटे से आपके खर्चे के हिसाब के इंतजार में हूं।

मनोज तिवारी ने कहा कि केंद्र ने 690 करोड़ जनधन खाते में डाले, 836 करोड़ के मुफ्त सिलेंडर दिए, 243 करोड़ दिव्यांग, विधवा महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों को दिए है। साथ ही राजधानी में 768 करोड़ रुपये के राशन बांटे गए हैं, जो आप नहीं बांट पाए।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दिल्ली सरकार के सामने अपने कर्मचारियों को वेतन देने का संकट उत्पन्न हो गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अपने कर्मचारियों को केवल वेतन देने और ऑफिस के खर्च वहन करने के लिए 3500 करोड़ रुपये हर महीने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से दिल्ली के रेवेन्यू पर काफी असर पड़ा है। पिछले दो महीने में 500-500 करोड़ रुपये जीएसटी से आए हैं। अन्य स्रोतों से हुई आमदनी को भी जोड़ दें, तो कुल 1735 करोड़ रुपये का राजस्व आया है।

Delhi Deputy CM Manish Sisodia

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन करीब 85 फीसदी नीचे चल रहा है। ऐसे में यह संकट है कि हम अपने कर्मचारियों को वेतन कैसे दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये की जरूरत है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार से निवेदन है कि आपदा की इस घड़ी में दिल्ली के लोगों की मदद करे।