newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में तबलीगी जमात को लेकर SIT ने किया एक और बड़ा खुलासा

इन जमातियों पर वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप है। इन सभी विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज जब्त किए जाएंगे। इन पर टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आने के बाद यहां धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के विस्तार को लेकर निशाने पर आने वाली तबलीगी जमात को लेकर SIT ने एक और बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने खुलासा करते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अलग-अलग देशों से मरकज़ में विदेशी जमाती भी आए थे। जिसमें 16 ऐसे भी विदेशी जमाती आए हैं जो नाबालिग है।

pakistan tabligi jamat

इस तरह के जमातियों की उम्र 15 से 18 साल के बीच है। खास बात यह है कि इनके खिलाफ कोई चार्जशीट भी दाखिल नहीं की गई है। हाईकोर्ट के आदेश पर अभी इन्हें दिल्ली के ही अलग-अलग सेंटर में रखा गया है। केंद्र सरकार ने भी अभी इनके बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस अब तक एक हज़ार से ज़्यादा विदेशी ज़मातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है।

Delhi Markaj

इन जमातियों पर वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप है। इन सभी विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज जब्त किए जाएंगे। इन पर टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आने के बाद यहां धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। 67 देशों से मरकज़ में शामिल होने आए विदेशी जमातियों से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ पूरी कर ली है साथ ही इनके पासपोर्ट और यात्रा दस्तावेज ले लिए हैं।

Delhi Police

इन सभी से दिल्ली पुलिस पूछताछ के जरिए यह जानना चाहती है कि जमातियों ने आखिर किस आधार पर वीजा लिया था। ज्यादातर जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे, लेकिन ये यहां आकर मजहबी गतिविधियों में लिप्त रहे, जो वीजा नियमों का उल्लंघन है।