newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: CM के तौर पर के 46% लोगों ने योगी को ही माना उपयोगी, दूर-दूर तक नजर नहीं आते माया और अखिलेश

UP Assembly Election: सर्वे के नतीजे साफ करते हैं कि यूपी के लिए योगी ही उपयोगी हैं। उनका डंका बज रहा है। सरकार की स्वच्छ छवि, कानून और व्यवस्था मजबूत करने के लिए किए गए काम, विकास का पैमाना और रोजगार के मसले पर योगी सरकार को प्रदेश की जनता का बड़ा हिस्सा पसंद करता है।

नई दिल्ली। यूपी के लिए सबसे उपयोगी सीएम कौन है ? इस सवाल का जवाब है योगी आदित्यनाथ। ये हम नहीं कह रहे। निजी कंपनी Matrize News Communication के सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे में पूछा गया कि यूपी की भलाई के लिए सबसे बेहतर सीएम कौन रहेगा ? इस सवाल के जवाब में 43 फीसदी ने योगी आदित्यनाथ को सबसे बेहतर सीएम कैंडिडेट बताया। जबकि, 21 फीसदी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती, 20 फीसदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में अपनी राय रखी। सिर्फ 14 फीसदी लोगों ने बेहतर सीएम के तौर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भरोसा जताया। इस सर्वे में ये पूछा गया कि 2007 से अब तक बतौर सीएम किसका काम सबसे अच्छा रहा ? इस सवाल पर 46 फीसदी लोग योगी के पक्ष में दिखाई दिए। वहीं, 28 फीसदी ने मायावती और 26 फीसदी ने अखिलेश यादव को कामकाज के आधार पर वोट दिया। यानी यहां भी योगी आदित्यनाथ ने मायावती और अखिलेश को पटकनी दे दी।

mayawati

इस सर्वे में यह सवाल भी पूछा गया कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में सीएम के तौर पर योगी के कामकाज से आप कितना संतुष्ट हैं ? इस सवाल पर 45 फीसदी लोगों ने बहुत संतुष्टि जाहिर की। वहीं, 28 फीसदी लोग आमतौर पर संतुष्ट दिखे। इन दोनों आंकड़ों को जोड़ दें, तो 73 फीसदी लोगों ने माना कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए सीएम योगी ने बेहतरीन काम किया है।

Akhilesh Yadav Yogi Adityanath Mayawati

सर्वे के नतीजे साफ करते हैं कि यूपी के लिए योगी ही उपयोगी हैं। उनका डंका बज रहा है। सरकार की स्वच्छ छवि, कानून और व्यवस्था मजबूत करने के लिए किए गए काम, विकास का पैमाना और रोजगार के मसले पर योगी सरकार को प्रदेश की जनता का बड़ा हिस्सा पसंद करता है। जनता का भरोसा बनकर योगी उभरे हैं। इतना भरोसा प्रदेश की जनता सपा और बसपा जैसे दलों पर भी नहीं जता पा रही है।