newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: दहेज में नहीं मिली बाइक तो पत्नी को कर दिया गंजा, आरोपी गिरफ्तार

UP: पीड़ित महिला का कहना है कि उसे इंसाफ नहीं मिल रहा। उसने इस मामले की गुहार थाने में लगाई लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला। फरीयाद सुने बगैर ही उसे और उसके पिता को बैरंग लौटा दिया जाता। वहीं अब वो इंसाफ पाने के लिए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है। उधर इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जंगबहादुर यादव का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दहेज को लेकर एक पति द्वारा पत्नी के साथ मार-पीट और सर मुंडवाने का मामला सामने आया है। बता दें, करीब 5 साल पहले नेपाल के रहने वाले अमजद अली ने अपनी बेटी बसीरुन की शादी बहराइच के ग्राम समोखन के रहने वाले साजिद साईं के साथ की थी। कहा जा रहा है शादी के बाद से ही साजिद दहेज की मांग करता रहता था। वो अक्सर दहेज को लेकर अपनी पत्नी बसीरुन के साथ मार-पीट करता रहता था। वहीं अब पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

dahej

इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित युवती के पिता अमजद अली का कहना है कि आरोपी युवक ने दहेज में मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग की थी। लेकिन वो उन मांगों को पूरा नहीं कर पाए। दहेज न मिलने की वजह से बीत 5 सालों से उनकी बेटी को कई यातनाएं दी गई। हालांकि हर बार वो समझौता कराके बेटी को उसके ससुराल छोड़ आते थे लेकिन इस बार उसके पति ने सारी हदें पार कर दी है। उन्होंने कहा कि इस बार तो आरोपी ने उनकी बेटी के साथ मार-पीट की है बल्कि उसके हाथ-पैर बांधकर सिर भी मुंडवा दिया।

lady

वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि उसे इंसाफ नहीं मिल रहा। उसने इस मामले की गुहार थाने में लगाई लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला। फरीयाद सुने बगैर ही उसे और उसके पिता को बैरंग लौटा दिया जाता। वहीं अब वो इंसाफ पाने के लिए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है। उधर इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जंगबहादुर यादव का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।