newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Police On Kohli-Gambhir Spat: विराट कोहली और गौतम गंभीर की बहस पर यूपी पुलिस का ये ट्वीट हुआ वायरल, देखिए क्या कहा

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई इस बहस पर यूपी पुलिस ने जो ट्वीट किया है, वो वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में यूपी पुलिस ने बहस करते दोनों खिलाड़ियों का फोटो लगाया है। इससे पहले जब आईपीएल के ही एक मैच में अर्शदीप सिंह ने दो बार विकेट तोड़े थे, तो दिल्ली पुलिस ने भी इसे अपने एक ट्वीट का आधार बनाया था।

लखनऊ। पिछले दिनों लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बेंगलुरु और लखनऊ के बीच आईपीएल 2023 मैच हुआ। मैच के बाद बेंगलुरु के विराट कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के बीच किसी मुद्दे पर जमकर बहस हुई। गंभीर और कोहली के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई इस बहस पर यूपी पुलिस ने जो ट्वीट किया है, वो वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में यूपी पुलिस ने बहस करते दोनों खिलाड़ियों का फोटो लगाया है। ट्वीट में यूपी पुलिस ने लिखा है ‘कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं। बहस से परहेज करें, हमें कॉल करने में नहीं।’ यूपी पुलिस के इस ट्वीट को अब तक 10 लाख लोगों ने देखा है और इस पर यूजर्स तरह-तरह से फनी कमेंट कर रहे हैं। देखिए यूपी पुलिस का वायरल ट्वीट।

इससे पहले जब आईपीएल के ही एक मैच में अर्शदीप सिंह ने दो बार विकेट तोड़े थे, तो दिल्ली पुलिस ने भी इसे अपने एक ट्वीट का आधार बनाया था। दिल्ली पुलिस ने अर्शदीप के तोड़े हुए स्टंप की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था ‘Breaking the traffic signal only ‘wins’ you a Challan!’ यानी अगर आप ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करते हैं, तो इससे आपको चालान ही हासिल होता है।

इससे पहले भी तमाम ऐसे ट्वीट्स देशभर की पुलिस फोर्स की तरफ से किए जाते रहे हैं। जिनमें ताजा घटनाओं के जरिए लोगों को कानून का पालन करने की हिदायत दी जाती रही है। खास बात ये है कि यूपी पुलिस हो चाहे दिल्ली पुलिस या किसी और राज्य की पुलिस। उनके ऐसे ट्वीट्स पर लोगों का खासा ध्यान जाता है और वे पुलिस की तरफ से किए जाने वाले ऐसे ट्वीट्स की खूब सराहना भी करते हैं।

virat kohli and gautam gambhir spat in ipl 2023 1
आईपीएल 2023 के मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई थी बहस।