newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: दिसंबर तक हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी देने की ओर आज एक और कदम बढ़ाएंगे CM योगी, बांटेंगे 2846 नियुक्ति पत्र

UP: सीएम योगी लोकभवन में सुबह 11 बजे सरकारी माध्यमिक स्कूलों के 2846 सहायक टीचरों को नियुक्ति पत्र देंगे। इन सहायक टीचरों की नियुक्ति बीते दिनों हुए इम्तिहान के बाद की गई है। इससे पहले बीते महीने योगी आदित्यनाथ ने 6696 टीचरों को नियुक्ति पत्र दिए थे।

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिसंबर तक हजारों और युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अपने एलान की तरफ आज एक और कदम बढ़ाने जा रहे हैं। वह आज 2500 से ज्यादा सरकारी स्कूल के टीचरों के नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं। अब तक वह 6.50 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिला चुके हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार सीएम योगी लोकभवन में सुबह 11 बजे सरकारी माध्यमिक स्कूलों के 2846 सहायक टीचरों को नियुक्ति पत्र देंगे। इन सहायक टीचरों की नियुक्ति बीते दिनों हुए इम्तिहान के बाद की गई है। इससे पहले बीते महीने योगी आदित्यनाथ ने 6696 टीचरों को नियुक्ति पत्र दिए थे। इस महीने की 3 तारीख को उन्होंने 49 पीसीएस अफसरों को नियुक्ति पत्र दिए थे।

teacher
सरकारी सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने बीते साढ़े चार साल में 6 लाख 65 हजार युवाओं को नौकरी दी। इनमें पुलिस और बेसिक शिक्षा विभाग की सरकारी नौकरियां शामिल हैं। अभी तक पुलिस में 1 लाख 43 हजार भर्तियां हुई हैं। पुलिस की नियुक्ति में 30 फीसदी महिलाओं को लिया गया है। जबकि, बेसिक शिक्षा विभाग में योगी सरकार ने अब तक 1 लाख 26 हजार नौकरियां दी हैं। योगी सरकार का इरादा दिसंबर तक कम से कम 75000 और युवाओं को सरकारी नौकरी देने का है।

teachers eligibility test
प्राइवेट कंपनियों की बात करें, तो योगी सरकार ने अब तक स्टार्टअप्स में 5 लाख और अन्य निजी कंपनियों में करीब 3 लाख युवाओं को रोजगार मेलों के जरिए नौकरी दिलाई है। इसके अलावा 1.50 करोड़ श्रमिकों को मनरेगा के जरिए रोजगार दिया जा रहा है। वहीं, कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरे राज्यों से यूपी में अपने घर लौटे 40 लाख से ज्यादा श्रमिकों का स्किल मैपिंग कराकर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया है।