newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

योगी आदित्यानाथ के ‘कठमुल्ला’ बयान पर कोहराम, अब एक पत्रकार ने ऐसे निकाल लिया ‘अर्थ का अनर्थ’

CM YOGI : सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ लोगों ने उर्दू अल्फाजों की जानकारी देने वाली वेबसाइट रेख्ता का हवाला देते हुए कठमुल्ला शब्द का सही अर्थ की जानकारी दी है। यहां पर हम आपको उस सही अर्थ के बारे में विस्तृत रूप से बताने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। कुछ लोगों की हर मसले पर खुलकर राय देने की आदत होती है। वे किसी न किसी मसले पर अपनी सक्रियता दिखाने के लिए कोई न कोई टिका-टिप्पणी करते ही रहते हैं। लेकिन कई बार इनकी यही सक्रियता इन्हें भारी पड़ जाती है। इन्हीं में से एक अजीत अंजुम हैं, जो कि किसी न किसी मसले को लेकर टीका-टिप्पणी करने में मशगूल ही रहते हैं, लेकिन कई बार इनको इनकी इसी मशगूलियत की भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है। अब आप इतना सब कुछ पढ़ने के बाद सोच रहे होंगे कि क्या फिर वे किसी मसले को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। क्या वे फिर से किसी मसले को लेकर ऐसा कुछ बोल गए हैं जिसे लेकर वे लोगों द्वारा लताड़े जा रहे हैं। तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो बिल्कुल सही सोच रहे हैं। चलिए, हम आपको तफसील से पूरे मुद्दे के बारे में बताए चलते हैं।

वैकल्पिक पत्रकारिता की ऊंची उड़ान, पॉलिटिकल कैटेगिरी में टॉप पर अजीत अंजुम का यू ट्यूब चैनल |

दरअसल, हुआ यूं था कि कुछ दिनों पहले यूपी चुनाव के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टूडे को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने जहां प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से सूबे की जनता को रूबरू कराया, तो वहीं उन्होंने अन्य विपक्षी दलों पर प्रदेश के विकास में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया। सीएम योगी ने महिलाओं के संदर्भ में किए जा रहे विकास के कार्यों के बारे में बयां करते हुए कहा कि “महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करना अच्छी बात है। तीन तलाक के खिलाफ भारत का जो कानून बना है, उसका समर्थन करना चाहिए। हमने महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर देने के कई कार्य किए, लेकिन उसके रास्ते में देश का ‘कठमुल्लापन’ है, जिसका समर्थन ओवैसी जैसे लोग करते हैं।” यहां हम आपको बताते चलें कि सीएम योगी ने कठमुल्ला शब्द का इस्तेमाल ओवैसी जैसे नेताओं के संदर्भ में किया था, जो आधुनिकता का विरोध करते हैं, जिन्हें महिलाओं का सशक्त होना रास नहीं आता है। ऐसे लोगों क चिन्हित करने हेतु सीएम योगी कठमुल्ला शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की जिम्मेदारी उठाने वाले तथाकथित पत्रकार अजीत अंजुम ने ट्वीट कर कहा कि, मुख्यमंत्री योगी के दिल में इतनी नफरत भरी है कि मुसलमानों के लिए खुलेआम ‘कठमुल्ला’ शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। फिर सबका साथ और सबका विश्वास जैसे पाखंड क्यों करते हैं योगी जी?

…तो अजीत अंजुम के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि वे इस शब्द का उपयोग मुस्लिमों को बदनाम करने के बाबत कर रहे हैं। वे इस शब्द का इस्तेमाल ऐसे कर रहे हैं कि सीएम योगी ने इसका उपयोग मुस्लिमों के लिए गाली के रूप में किया हो। लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ लोगों ने उर्दू अल्फाजों की जानकारी देने वाली वेबसाइट रेख्ता का हवाला देते हुए कठमुल्ला शब्द का सही अर्थ की जानकारी दी है। यहां पर हम आपको उस सही अर्थ के बारे में विस्तृत रूप से बताने जा रहे हैं।

तो यहां आप देख सकते हैं कि कैसे अजीत अंजुम की लोगो ने सीएम योगी के खिलाफ निराधार प्रोपोगेंडा फैलाने के जुर्म में कैसे जमकर लताड़ लगाई, तो आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा।