newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Republic day परेड में यूपी की राम मंदिर वाली झांकी सबसे बेहतर, मिला प्रथम पुरस्कार

72वें गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) पर अलग-अलग राज्यों से झाकियां (Tableau) प्रस्तुत की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश की ओर से राम मंदिर मॉडल की झांकी (Ram Mandir Tableau) निकाली गई थी। ये झांकी बाकियों से बेहतर साबित हुई और इसे पहला स्थान मिला है।

लखनऊ। 72वें गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) पर अलग-अलग राज्यों से झाकियां (Tableau) प्रस्तुत की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश की ओर से राम मंदिर मॉडल की झांकी (Ram Mandir Tableau) प्रस्तुत की गई थी। ये झांकी बाकियों से बेहतर साबित हुई और इसे पहला स्थान मिला है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Kiran Rijiju) ने आयोजित कार्यक्रम में यूपी की झांकी को पुरस्कार दिया।

Ram temple model tableau

उत्तर प्रदेश की झांकी को किया सम्मानित

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई गई उत्तर प्रदेश की झांकी को प्रथम, त्रिपुरा की झांकी को द्वितीय और उत्तराखंड की झांकी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

यूपी के सूचना निदेशक ने दी बधाई

राम मंदिर झांकी को पहला स्थान मिलने पर उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक ने पर्यटन विभाग को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त ,सारी टीम को दिल से बधाई। गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार।”

मंदिर मॉडल को मिला पहला स्थान

राम मंदिर झांकी को पहला स्थान मिलने पर उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक ने बताया कि हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। सभी लोगों को धन्यवाद। इस तरह की प्रशंसा से काम करने की प्रेरणा मिली है।

सीएम योगी ने भी शेयर की थी पोस्ट

गणतंत्र दिवस पर जैसे ही राजपथ पर राम मंदिर की झांकी का आगमन हुआ तो उसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी झांकी की तस्वीर शेयर की।