newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सुबह जनता का ध्यान, दोपहर जनहित में जनप्रतिनिधियों को फरमान

Uttar Pradesh: गोरखपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गुरुवार सुबह की दिनचर्या योग, मन्दिर परिसर, गोशाला के भ्रमण, पूजन अर्चन से प्रारंभ हुई। कोविड की दूसरी लहर लगभग थम गई है सो बड़ी संख्या में फरियादी भी जनता दरबार में आ गए थे।

गोरखपुर। सुबह जनता की समस्याओं पर ध्यान, फिर सूबे में कोविड प्रबंधन को लेकर टीम 9 संग वर्चुअल मंथन। पूर्वाह्न रेहड़ी वालों को कोविड से बचाव का इंतज़ाम तो दोपहर जनता के हित मे ही जनप्रतिनिधियों को फरमान। हमेशा की तरह गुरुवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या जनहित पर ही केंद्रित रही। जनता दरबार में वह खुद फरियादियों से रूबरू होकर उन्हें समस्या समाधान के प्रति निश्चिंत करते रहें। सबके पास पहुंच उन्होंने सबकी आस जगाई, जाति, पंथ या मजहब के विभेद से परे। राजधानी में खुद मौजूद न होने के बाद भी कोविड प्रबंधन का रिकॉर्ड बना रहा, रूटीन जारी रहा, वर्चुअल मोड में। मीटिंग खत्म हुई तो पहुंच गए रेहड़ी-पटरी वालों को कोविड से बचाव को हो रहे टीकाकरण का हाल जानने। इसके बाद सांसद-विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों और महापौर-पार्षदों के साथ बैठक में भी जनता की समस्या जानने, उसका निदान कराने और कोविड से बचाव में टीकाकरण के लिए जागरूक करने की ताकीद करते रहे। शाम को गोरखनाथ मंदिर में मिलने वालों से बातचीत में भी हालचाल से आगे कोरोना से बचाव को लेकर ही चर्चा, सबसे यह अपील की कि खुद टीका लगवाने के साथ टीकाकरण के लिए औरों को भी प्रोत्साहित करें। पूरे दिन जनकल्याण को लेकर ही व्यस्तता, बिना थके, गजब की एनर्जी लेवल के साथ।

बुधवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गुरुवार सुबह की दिनचर्या योग, मन्दिर परिसर, गोशाला के भ्रमण, पूजन अर्चन से प्रारंभ हुई। कोविड की दूसरी लहर लगभग थम गई है सो बड़ी संख्या में फरियादी भी जनता दरबार में आ गए थे। सीएम योगी फरियादियों के बीच पहुंचे। सबसे एक एक कर मिले। समस्या जानी, समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया। इस बीच एक अल्पसंख्यक बुजुर्ग उनसे मिले। सीएम उनके पास रुक गए, कुशलता पूछने के साथ उनकी परेशानी पूछी और आश्वस्त किया कि समाधान होगा। उनकी अल्पसंख्यक बुजुर्ग से मुलाकात से ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ का मंत्र मौन रूप से उच्चारित होता दिखा।

CM Yogi Gorakhpur

जनता दरबार से खाली होते ही वह टीम 9 के अधिकारियों से वर्चुअल जुड़ गए। कोविड प्रबंधन को लेकर ताजा हालात की जानकारी ली, जरूरी निर्देश दिए। रोजाना की तरह यह हिदायत भी कि कोरोना कम हुआ है, खत्म नहीं। जंग जारी रखनी है। सेवा भावना से जीवन बचाने के साथ जीविका की गति भी बढ़ानी है। कोविड प्रबंधन बैठक के बाद सीएम योगी नगर निगम पहुंचे। यहां रेहड़ी पटरी वालों को कोविड वैक्सिन लगाई जा रही थी। मुख्यमंत्री अब रेहड़ी वालों के बीच थे। उनसे संवाद कर उनकी परेशानी पूछी। रेहड़ी वालों के लिए राशन और भरण पोषण भत्ता की सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। यह भी समझाया कि घर और आसपास जो लोग भी 18 साल से ऊपर के हों, उनसे भी टीका लगवाने को बोलिए। टीका निशुल्क है और कोरोना से बचाव में असरदार भी। साफ सफाई को लेकर जन जागरूकता उनकी हमेशा प्राथमिकता रहती है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने नगर निगम से कूड़ा उठाने वाली नई गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाई।

yogi gorakhpur2

नगर निगम से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन पहुंचे। सबसे पहले रूबरू हुए सांसदों व विधायकों के साथ। बड़े ही आत्मीय माहौल में उनसे एक एक कर हालचाल पूछा। फिर उनको समझाते हुए कहा कि हमारी पहली जवाबदेही जनता के प्रति है। इस कोविड काल में यह जिम्मेदारी और बढ़ गई है। आप लोग जनता के बीच जाइए, उनकी समस्या जान उसका निदान कराइए। सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाइए। और हां, अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करिए। अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का हाल जानते रहिए ताकि कोविड की तीसरी लहर को समय पूर्व ही बेअसर कर दिया जाए। सांसदों, विधायकों के साथ बैठक खत्म होते ही वह दूसरी बैठक में पार्टी पदाधिकारियों से मुखातिब हुए। उनको भी जनहित की जिम्मेदारी समझाई। यहां बैठक का सिलसिला थमा महापौर व पार्षदों से मिलने के बाद। शहरी निकाय के सर्वोच्च सदन के इन नेताओं को भी उनकी नसीहत जनकल्याण पर ही केंद्रित रही।

Yogi Adityanath Gorakhpur

एनेक्सी भवन से सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर आ गए तो भी जनहित की चर्चा विश्राम की अवस्था में नहीं थी। जो भी मिलने आया उससे हालचाल जानने के साथ वह समाज हित में उसकी भूमिका पर बात करते रहे। सबको यह सीख भी कि खुद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, औरों को भी समझाएं। सरकार तो अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभा रही है, आप भी बचाव व टीकाकरण में अपनी भागीदारी निभाएं।