newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा या गाजियाबाद जाना है तो खर्च करने होंगे 10,000 रुपए!

एक रिपोर्ट के अनुसार UPSRTC द्वारा तय किये गये किराये में सेडान का किराया 10,000 रुपए है और वहीं एसयूवी का किराय 12,000 रुपए तक है।

नई दिल्ली। देशभर में लागू इस लॉकडाउन के बीच अगर आपको देश की राजधानी दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद तक का सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 250 किलोमीटर के दायेर में किसी भी जगह जाने पर टैक्सी 10,000 रुपए का किराया वसूलेगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार UPSRTC द्वारा तय किये गये किराये में सेडान का किराया 10,000 रुपए है और वहीं एसयूवी का किराय 12,000 रुपए तक है। वहीं अगर कोई भी 250 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करता है तो उसका अलग से शुल्क लगेगा। इसके साथ ही UPSRTC ने बस सेवा भी शुरू की गई है जिसमें सामान्य बस का किराया प्रति सीट 1000 रुपए होगा और एसी बस का किराया 1320 रुपए होगा। यह किराया 100 किलोमीटर तक की दूरी के लिए तय किया गया है।

इस मामले में गाजियाबाद यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने कहा कि उन्हें पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि  ‘वर्तमान में, हम अपनी बसों को दिल्ली हवाई अड्डे से यात्रियों को दिल्ली के विभिन्न होटलों और आइसोलेशन सेंटर्स तक पहुंचाने के लिए लगाते हैं। हमें मुख्यालय से बसों और टैक्सियों के जरिए लोगों को लाने का आदेश मिला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और गाजियाबाद प्रशासन के निर्देशानुसार उनका परिवहन किया जाएगा।’

UP bus kota

एके सिंह ने कहा कि, इसका फैसला हेडक्वार्टर से हुआ है।  कहा कि ‘हमें जानकारी मिली है कि फंसे हुए लोग  कभी-कभी ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों द्वारा लिफ्ट से आते हैं। ऐसी पहल करना असुरक्षित है जबकि सरकार की मदद से लोग सुरक्षित रहेंगे।’