newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: दिल्ली से नैनीताल घूमने गए पर्यटकों ने पुलिसकर्मियों के साथ की अभद्रता, वायरल हुआ वीडियो

Uttarakhand: सड़क पर यह सब ड्रामा देखकर वहां के स्थानीय लोग और दुकानदार भी मौके पर पहुंत गए। स्थानीय लोगों ने पर्यटकों का जमकर विरोध किया जिससे मालरोड पर जबरदस्त हंगामा देखा गया। वहीं जब पुलिस ने मौके पर लोगों को गुस्सा बढ़ता देखा तो सभी आरोपियों को तल्लीताल थाने ले जाया गया।

नई दिल्ली। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जहां पर्यटकों ने न सिर्फ महिला एसआई के साथ अभद्रता की बल्कि पर्यटकों में शामिल एक महिला ने महिला पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई करने की कोशिश भी की। महिला पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करने पर दिल्ली निवासी तीन पर्यटकों के साथ आई कानपुर निवासी एक महिला के खिलाफ गाली गलौज, धमकाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

uttarakhand

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के तल्लीताल में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच काले शीशे की एक गाड़ी को ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिस उपनिरीक्षक ने रोका। जिस पर कार चालक बहुत भड़क गए और महिल पुलिस कर्मी से बहस करने लगे। पर्यटकों पर यह आरोप लगाया है कि कार सवार और उसके अन्य साथियों ने महिला पुलिस कर्मी को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे दी। कहा यह भी जा रहा है कि कार सवार महिला ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने की कोशिश भी की।

वहीं सड़क पर यह सब ड्रामा देखकर वहां के स्थानीय लोग और दुकानदार भी मौके पर पहुंत गए। स्थानीय लोगों ने पर्यटकों का जमकर विरोध किया जिससे मालरोड पर जबरदस्त हंगामा देखा गया। वहीं जब पुलिस ने मौके पर लोगों को गुस्सा बढ़ता देखा तो सभी आरोपियों को तल्लीताल थाने ले जाया गया।

इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि दिल्ली से नैनीताल आई पर्यटको ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की जिनके खिलाफ गाली गलौच, सरकारी कर्मी को धमकाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।