newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19 Vaccination: वैक्सीनेशन में फुस्स हुआ अमेरिका, भारत में हुआ 90 फीसदी आबादी का टीकाकरण

Covid-19 Vaccination: कई देशों में वैक्सीनेशन की दर काफी तेज है हालांकि कुछ देश आज भी काफी पीछे चल रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो रूस को छोड़कर अमेरिका वैक्सीनेशन के मामले पर काफी पीछे चल रहा है। मॉर्निंग कनसल्ट के आंकड़ों की मानें तो संयुक्त राज्य अमेरिका में केवल 69 फीसदी आबादी का ही वैक्सीनेशन हुआ है जबकि केवल 4 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन प्लान किया जा रहा है।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी है। हर देश अपने स्तर पर महामारी को खत्म करने की जद्दोजहद कर रहा है। कई देशों में वैक्सीनेशन की दर काफी तेज है हालांकि कुछ देश आज भी काफी पीछे चल रहे हैं। एक आंकड़ों की मानें तो रूस को छोड़कर अमेरिका वैक्सीनेशन के मामले पर काफी पीछे चल रहा है। मॉर्निंग कनसल्ट के आंकड़ों की मानें तो संयुक्त राज्य अमेरिका में केवल 69 फीसदी आबादी का ही वैक्सीनेशन हुआ है जबकि केवल 4 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन प्लान किया जा रहा है। वहीं 21 फीसदी आबादी के लिए देश ने कुछ तैयारी नहीं की है।

अमेरिका में धीमी पड़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार

अमेरिका के बाद रूस है जो वैक्सीनेशन के मामले में सबसे पीछे चल रहा है। रूस में अभी तक 45 फीसदी आबादी ही वैक्सीनेट हो पाई है जबकि 28 फीसदी आबादी के लिए सरकार ने कोई तैयारी नहीं की है। बात करें सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले देश की तो ब्राजील है जहां 93 फीसदी आबादी  वैक्सीनेट है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है स्पेन। जहां 91 फीसदी तक की आबादी को टीका लग चुका है। वहीं भारत ने भी आंकड़ों में तीसरा स्थान पाया है। भारत में 90 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है जबकि 10 फीसदी लोगों का वैक्सीनेट होने बाकी है।


देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज

देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड -19 वैक्सीन की खुराक शनिवार(19 मार्च) को 181.19 करोड़ को पार कर गई। एक बयान जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शाम 7 बजे तक 13 लाख (13,63,853) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। अब तक 12-14 वर्ष आयु वर्ग में 16 लाख (16,76,515) कोविड -19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं 2.17 करोड़ (2,17,30,449) से अधिक खुराक अब तक स्वास्थ्य कर्मियों, कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दी जा चुकी हैं।