newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vaccination for Child: आज से देशभर में 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, यहां देखिए तस्वीरें

Vaccination for Child: 15-18 साल के बच्चे जिन्हें कोविड वैक्सीन लेने हैं वो CoWIN पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। बच्चों (15-18 साल ) को कोवैक्सिन का टीका लगाया जा रहा है।

नई दिल्ली। देश में कोरना की रफ्तार एक बार फिर अपने चरम पर जाने लगी है। हर दिन के साथ वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब बच्चों के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। आज से देश में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए भी टीकाकरण अभियान को शुरू हो गया है। देशभर में बच्चों के टीकाकरण के लिए CoWIN App पर अबतक 15 से 18 साल के 8 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात में बच्चों को वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी है इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है।

gujrat

गुजरात से सामने आई तस्वीर

गुजरात में बच्चों को कोविड टीका लगाने की शुरूआत हो चुकी है। बच्चों के लिए चलाए जा रहे इस टीकाकरण की प्रकिया को 7 दिनों में ख़त्म करने का टारगेट रखा गया है। ऐसे में गुजरात के सभी स्कूलों में वैक्सीनेशन की प्रकिया शुरू कि गई।

cm yogi

यूपी के टीकाकरण केंद्र पर CM योगी पहुंचे

उत्तर प्रदेश में भी बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक सिविल अस्पताल पहुंचे जहां पर बच्चों को टीका लगाया जा रहा था।

delhi

राजधानी दिल्ली में भी टीका अभियान

राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर सर्वोदय बाल विद्यालय में भी बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे वैक्सीन लगवाने पहुंचे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस सेंटर पर वैक्सीनेशन की शुरुआत की। राजधानी दिल्ली में कुल 159 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं जहां पर बच्चों को टीका लगाया जाएगा।

बिहार में नीतीश कुमार ने की शुरूआत

बिहार की राजधानी पटना में भी 15 से 18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की।

asam

असम में भी बच्चों के लिए वैक्सीनेशन 

असम में भी आज से 15-18 साल के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है। आज राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा डिब्रूगढ़ में वैक्सीनेशन का उद्घाटन करेंगे।Corona Vaccine

कोवैक्सिन की लग रही बच्चों को खुराक

15-18 साल के बच्चे जिन्हें कोविड वैक्सीन लेने हैं वो CoWIN पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। बच्चों (15-18 साल ) को कोवैक्सिन का टीका लगाया जा रहा है।