newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का पुराना वीडियो वायरल, बतौर शिक्षा मंत्री सिक्का उछाल कर किया था ‘तबादला’

Punjab: इसी बीच सोशल मीडिया पर चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। दरअसल कैप्टन सरकार में शिक्षा मंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चरणजीत सिंह चन्नी तबादले की लिस्ट तैयार करने में सिक्के का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। चन्नी अपने दफ्तर में कुछ लोगों के सामने सिक्का उछाल रहे हैं।

नई दिल्ली। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? कई घंटे के सियासी उफान के बाद कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की है कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। इसकी जानकारी पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्विटर के जरिए दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हहरीश रावत ने एक ट्वीट में कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। चन्नी पंजाब की चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं। बता दें कि वह राज्य के पहले दलित सिख मुख्यमंत्री होंगे।

बता दें कि चरणजीत चन्नी का विवादों से पुराना नाता रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। दरअसल कैप्टन सरकार में शिक्षा मंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चरणजीत सिंह चन्नी तबादले की लिस्ट तैयार करने में सिक्के का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। चन्नी अपने दफ्तर में कुछ लोगों के सामने सिक्का उछाल रहे हैं।

इसके अलावा सिक्का उछाल कर अधिकारियों के विवाद का फैसला करने वाले चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ महिला अधिकारी द्वारा मी-टू जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके है। चन्नी पर आऱोप था कि उन्होंने एक महिला आईएएस अधिकारी को साल 2018 में गलत मैसेज भेजा था। इसको लेकर भाजपा के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने भी एक ट्वीट किया है।