newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhupinder Singh Hooda On Vinesh Phogat: ‘विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा था टिकट’, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान

Bhupinder Singh Hooda On Vinesh Phogat: चर्चा ये रही है कि कांग्रेस ने विनेश फोगाट को राजनीति में लाने की तैयारी पहले से कर रखी थी। अब हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की तरफ से टिकट मांगा गया था।

नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरी हैं। वो जुलाना सीट से किस्मत आजमा रही हैं। चर्चा ये रही है कि कांग्रेस ने विनेश फोगाट को राजनीति में लाने की तैयारी पहले से कर रखी थी। अब हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की तरफ से टिकट देने को कहा गया और फिर कांग्रेस ने उनको चुनाव लड़ाने का फैसला किया।

न्यूज चैनल आजतक के कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की मांग बीजेपी से की थी। ताकि उनकी मायूसी कम हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया राहुल गांधी और उनसे मिले। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी और उनसे मिलने के बाद ही विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की तरफ से कांग्रेस से कहा गया कि दोनों में से किसी एक को हरियाणा चुनाव के लिए टिकट दिया जाए। इसके बाद कांग्रेस ने फैसला किया कि विनेश फोगाट को चुनाव लड़ाया जाए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये भी कहा कि बीजेपी ने भी तो बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त और संदीप सिंह को टिकट दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी किसी पार्टी का नहीं, देश का होता है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब खिलाड़ियों ने पाया कि उम्र के कारण वो खेल नहीं पाएंगे, तो भविष्य के बारे में फैसला किया।

बता दें कि विनेश फोगाट इस साल पेरिस ओलंपिक में गई थीं। वहां उन्होंने 50 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में हिस्सा लिया और फाइनल तक पहुंचीं। फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकल गया और इसकी वजह से कुश्ती का फाइनल उनको नहीं खेलने दिया गया। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन भी किया था। उनके धरना-प्रदर्शन को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने समर्थन दिया था। तभी से चर्चा थी कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आंदोलनकारी पहलवानों को कांग्रेस टिकट देकर मैदान में उतार सकती है।

brij bhushan sharan singh and wrestlers