newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पत्रकार ने पूछा- राहत इंदौरी के निधन पर पीएम की श्रद्धांजलि दिखी क्या?, हो गए ट्रोल, पड़ने लगी गालियां

एक यूजर ने लिखा कि, क्यों दें श्रदांजलि कोन है वो जिसने कितनी बार हिन्दुओ पर तंज कसा वाजपेयी जी के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया श्रदांजलि देना कोई जबरदस्ती थोड़ी है।

नई दिल्ली। मशहूर शायर और फिल्मों में गीत लिख चुके राहत इंदौरी का मंगलवार, 11 अगस्त को निधन हो गया। 70 साल के राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित थे। उनके निधन पर पत्रकार और फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने एक ट्वीट में सवाल करते हुए कहा कि, आखिर पीएम मोदी ने राहत इंदौरी के निधन पर श्रद्धांजलि  दी क्या? इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोग अपने जवाब में उन्हें गालियां भी देने लगे।

PM Modi Vinod Kapari

अपने ट्वीट में कापड़ी ने लिखा कि, ‘#RahatIndori के लिए देश के प्रधानमंत्री की तरफ से कोई श्रद्धांजलि दिखी क्या ?‘ इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, हमें तो देश के खिलाफ लिखने वाले के मरने पे कोई दुःख नहीं चाहे नेता हो या अभिनेता।

Vinod Kapadi

वहीं कुछ लोग विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर अपना समर्थन जता रहे हैं तो कुछ लोग इसके विरोध में अपना जवाब लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, वो तो देश के खिलाफ लिखते थे। उनके लिए आखिर क्यों पीएम श्रद्धआंजलि दें?

rahat indori

शशांक पटेल ने लिखा कि, हमने मोदी जी को प्रधानमंत्री ऐसे देशविरोधियों को श्रद्धांजलि देने के लिए नहीं बनाया है। समझे $%^ के!

Shashant patel

विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर लोगों ने कुछ तरह से रिएक्शन दिए…

बता दें कि राहत इंदौरी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस ट्वीट के चंद घंटों बाद शाम में ट्वीट पर खबर आई कि राहत इंदौरी नहीं रहे। राहत इंदौरी का नाम देश के सबसे पॉपुलर उर्दू शायरों में शुमार था।