newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा, कई हत्याएं और बैलेट लूट की घटना

पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव हो रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से चल रही है और शाम 5 बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे। वोटिंग से पहले ही पश्चिम बंगाल से हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। शुक्रवार रात से अब तक कई राजनीतिक हत्याओं से राज्य दहल गया है। चुनाव से जुड़ी हिंसा और बूथ लूटने की घटना भी हुई है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव हो रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से चल रही है और शाम 5 बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे। वोटिंग से पहले ही पश्चिम बंगाल से हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। कूचबिहार जिले में कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी अंसार अली के चाचा और सीपीएम के हफीजुर रहमान की गोली मारकर हत्या हुई। वहीं, इसी जिले के रामपुर में टीएमसी के बूथ समिति अध्यक्ष गणेश सरकार की चाकू मारकर हत्या हुई है। कूचबिहार के फलीमारी में बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की आज सुबह गोली मारकर हत्या की गई है। मुर्शिदाबाद में सत्तारूढ़ टीएमसी के एक कार्यकर्ता की हत्या की खबर है। वहीं, हुगली के फुरफुरा शरीफ में भी हिंसा हुई है। फुरफुरा शरीफ में शुक्रवार रात को जंगीपाड़ा ब्लॉक के आईएसएफ अध्यक्ष अबु आमिर सिद्दीकी पर हमला हुआ। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनका सिर फोड़ दिया है। उत्तर 24 परगना के जेडएनडी 272 नंबर बूथ पर बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स छीने जाने की खबर है। कई जगह बमबाजी की भी खबर है।

उधर, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए बड़ी तादाद में केंद्रीय बलों के साथ 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है। पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस भी पंचायत चुनावों के दौरान निगरानी कर रहे हैं। वो उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों के दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल में 8 जून को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का एलान हुआ था। जिसके बाद ही हिंसा की कई घटनाएं हुईं। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के एलान के बाद से हुई हिंसा में 18 लोगों की जान जा चुकी है। हालात को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय बलों को तैनात करने के आदेश दिए। इसके खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग और ममता बनर्जी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इस अपील को खारिज कर दिया गया था।

west bengal poll violence 1

कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को पंचायत चुनावों पर सुनवाई के बाद राज्य में चुनाव के बाद 10 दिन तक और केंद्रीय बलों को तैनात रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि चुनाव बाद की हिंसा रोकी जा सके। पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग के अनुसार आज 22 जिलों की 63229 ग्राम पंचायत सीटों, 9730 पंचायत समिति और 928 जिला परिषद सीटों पर वोटिंग होगी। इस दौरान राज्य के 5.7 करोड़ वोटर अपना उम्मीदवार चुनेंगे। पंचायत चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आने वाले हैं।