newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आंध्र प्रदेश : गैस लीक मामले में 11 लोगों की मौत, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे की खबर पाकर सीएम जगन मोहन रेड्डी खुद विशाखापट्टनम पहुंचे और वहां हालात का जायजा लिया। पीएम मोदी ने भी इस हादसे को लेकर जगन मोहन रेड्डी को फोन कर मामले की जानकारी ली।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के प्रकोप के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में जहरीली गैस लीक होने से सनसनी फैल गई। गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। जहरीली गैस लीक होने की खबर के बाद से प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली कराया।

Viskhapattanam

बता दें कि आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। इस जहरीली गैस से मरने वाले लोगों के लिए आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम रेड्डी ने हादसे के कारण जान गंवाने पर लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये और डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी। वहीं पूरे मामले की 5 सदस्यीय कमेटी जांच करेगी।

Vizag Gas

हादसे की खबर पाकर सीएम जगन मोहन रेड्डी खुद विशाखापट्टनम पहुंचे और वहां हालात का जायजा लिया। पीएम मोदी ने भी इस हादसे को लेकर जगन मोहन रेड्डी को फोन कर मामले की जानकारी ली। हालांकि घंटों मेहनत के बाद रिसाव पर काबू पा लिया गया है। गंभीर हालात में अधिकतर बच्चे और बुजुर्ग हैं।

Vizag Gas PM Modi meeting

एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान के मुताबिक, हमें घटना की सूचना सुबह 5.30 बजे मिली। आधे घंटे में टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। आसपास के गांव से करीब 250 परिवारों को निकाला गया। साथ ही डोर टू डोर सर्च ऑपरेशन भी किया गया है। कंपनी के कंपाउंड से 500 लोगों को निकाला गया। इसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर है। एनडीआरएफ की एक्पर्ट टीम पुणे से विशाखापट्टनम आ रही है।