newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: कैप्टन का BJP के साथ गठबंधन तय, शेखावत से मुलाकात के बाद चुनाव पर दिया बड़ा बयान

Punjab: इसी कड़ी में एक ऐसी ही मुलाकात हुई पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर और  पंजाब के बीजेपी प्रभारी गेजेंद्र सिंह शेखावत के बीच।  इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि कैप्टन और बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। हालांकि, इस बात के कयास तो काफी पहले से ही लगाए जा रहे थे कि कैप्टन की पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी।

नई दिल्ली। सियासत में मुलाकातों का अपना एक अलग ही जायका है। कुछ अधूरी मुलाकात तो कुछ मधुर तो कुछ सियासी निहितार्थों से लबरेज तो कुछ मित्रता की अटूट दास्तां को बयां करने वाली मुलाकातें तो कुछ मनमोहक प्रेम को जाहिर करने वाली कसक भरी मुलाकातें। आज कल कुछ ऐसी ही मुलाकतें चुनावी मौसम में काफी चर्चा में बनी हुई है। इसी कड़ी में एक ऐसी ही मुलाकात हुई पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर और  पंजाब के बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच। इस मुलाकात के बाद ये साफ हो गया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की नवगठित पार्टी पंजाब लोकदल आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने हेतु बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी।

Capt Amrinder Singh

हालांकि, इस बात के कयास तो काफी पहले से ही लगाए जा रहे थे कि कैप्टन की पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि होने से गुरेज की जा रही थी, लेकिन अब दोनों ही सियासी सूरमाओं के मुलाकात के बाद तमाम संशयों पर विराम लग चुका है। इस मुलाकात ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले चुनावी दंगल में कांग्रेस और आप के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए बीजेपी और कैप्टन की पार्टी एक ही नौका पर सवारी करेगी।

अब ऐसे  में देखना होगा कि कल तक बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलकर कांग्रेस के पक्ष में वोट  बटोरने वाले अमरिंदर जब जनता के बीच में गठबंधन के पक्ष में वोट की गुजारिश करेंगे तो उनके मसले कैसे रहेंगे। कल तक बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कैप्टन जब जनता के बीच में जाएंगे तो कांग्रेस के संदर्भ में उनकी  बयानबाजी कैसे रहेगी। खैर, उनके नवअवतरित रुख का सबको बेसब्री से इंतजार रहेगा।

सीट बंटवारे को लेकर जानिए दोनों ही सियासी सूरमाओं की राय 

चलिए अगर बाकी सारी बातों को परे रखकर दोनों ही सियासी सूरमाओं के बीच अभी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे की बात करें, अभी तक दोनों ही राजनेताओं के बीच इस विषय को लेकर एकमत बनती हुई नजर नहीं आ रही है। हालांकि, इस विषय पर सीधे तौर पर दोनों ही राजनेता कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए हैं। वहीं मीडिया ने जब सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी इस विषय़ पर टिप्पणी करना अतिशीघ्रता हो सकती है, इसलिए उचित समय पर आपको सूचित कर दिया जाएगा, लेेकिन फिलहाल इसे लेकर कुछ भी कहना उचित नहीं है।

amrindar singh

हम 100 फीसद जीतेंगे 

वहीं दोनों नेताओं ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में आगामी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के प्रति अपने आपार  विश्वास का प्रदर्शन किया है। दोनों नेताओं ने कहा कि हम आगामी चुनाव में जरूर जीतेंगे।

जरा एक नजर कैप्टन से कांग्रेस से हुई अदावत पर…!

बीते दिनों जिस तरह की सियासी उथल पुथल पंजाब के सियासत में देखने को मिली है, उससे तो एक  बात साफ हो चुकी थी कि इस बार कैप्टन की सियासी राह अन्य सियासी सूरमाओं से अलहदा रहेंगे। जिस तरह कांग्रेस आलाकमान की तरफ उनक सीएम पद से उनका इस्तीफा लेकर चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया। जिस तरह सिद्धू से चल रही उनकी पुरानी अदावत को लेकर उनका पलड़ा सिद्धू की तुलना में कम रहा है, उससे एक बात तो साफ हो चुकी थी कि अब उनका कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है। और हुआ ही कुछ ऐसा ही है, जब उन्होंने कांग्रेस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। शायद कांग्रेस के रहनुमा मसलन राहुल और सोनिया गांधी इस बात से वाकिफ थे कि कैप्टन की विदाई पार्टी के लिए क्षतिपूर्ण स्थिति साबित हो सकती है, लिहाजा उन्हें मनाने की कोशिशें खूब की गई, मगर अब अपने लिए नया सियासी ठिकाना तलाश चुके कैप्टन भला कहां मानने वाले थे। उन्हें पंजाब लोक दल के नाम से अपनी खुद ही पार्टी की गठित कर ली और अब वो आगामी चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने का आधिकारिक ऐलान भी कर चुके हैं। ऐसे में जनता के बीच नव अवतरित रुख का सबको इंतजार रहेगा।