newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Rally In Srinagar : जम्मू-कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना हुई वोटिंग, श्रीनगर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi’s Rally In Srinagar : पीएम ने कहा कि आज दुनिया देख रही है जम्मू-कश्मीर के लोग किस तरह भारत के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। गांधी परिवार, अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार पर प्रधानमंत्री ने फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी एक और पीढ़ी को मैं इन तीन खानदानों के हाथों तबाह नहीं होने दूंगा, इसलिए यहां अमन की बहाली के लिए मैं पूरी ईमानदारी से जुटा हूं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि हम सबका मकसद तेज तरक्की है। इस जज़्बे को बुलंद करने के पैगाम के साथ मैं आज आपके बीच आया हूं। मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कल ही यहां 7 ज़िलों में पहले चरण की वोटिंग हुई। पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना लोगों ने मतदान किया। हम सभी के लिए यह बहुत खुशी की बात, गर्व की बात है। मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं आज मेरे कश्मीर के भाई बहन खुश-आमदीद पीएम कह रहे हैं, मैं भी तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

पीएम ने कहा कि आज दुनिया देख रही है जम्मू-कश्मीर के लोग किस तरह भारत के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं और इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं। कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था तब मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं और तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन तीन खानदानों को लगात है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है।

यहां तीन खानदानों ने जम्हूरियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है। ये अपने खानदान के अलावा किसी और को आगे आने ही नहीं देना चाहते। इन्होंने डीडीसी, बीडीसी और पंचायत के चुनाव को क्यों रोका? इनको लगता था कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे। प्रधानमंत्री बोले, हमारी एक और पीढ़ी को मैं इन तीन खानदानों के हाथों तबाह नहीं होने दूंगा, इसलिए यहां अमन की बहाली के लिए मैं पूरी ईमानदारी से जुटा हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं। बच्चों के हाथ में पेन है, किताबें हैं, लैपटॉप है। आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी बनने की खबरें आ रही हैं। मोदी बोले, युवा, महिलाएं, बुज़ुर्गों ने पहले चरण में खुले मन से वोटिंग की। किश्तवाड़ में 80 प्रतिशत से अधिक, डोडा में 71 प्रतिशत से अधिक, रामबन में 70 प्रतिशत से अधिक, कुलगाम में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अनेक सीटों पर पिछली बार की वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए, यह नया इतिहास बना है।