नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि हम सबका मकसद तेज तरक्की है। इस जज़्बे को बुलंद करने के पैगाम के साथ मैं आज आपके बीच आया हूं। मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कल ही यहां 7 ज़िलों में पहले चरण की वोटिंग हुई। पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना लोगों ने मतदान किया। हम सभी के लिए यह बहुत खुशी की बात, गर्व की बात है। मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं आज मेरे कश्मीर के भाई बहन खुश-आमदीद पीएम कह रहे हैं, मैं भी तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।
श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “जम्मू कश्मीर की तेज़ तरक्की के जज़्बे को बुलंद करने के पैगाम के साथ मैं आज आपके बीच आया हूं। मैं देख रहा हूं आज मेरे कश्मीर के भाई बहन खुश आमदीद (स्वागत) कह रहे हैं। मैं भी तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं। जम्मू कश्मीर में इस वक्त… pic.twitter.com/hvBG07juS3
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 19, 2024
पीएम ने कहा कि आज दुनिया देख रही है जम्मू-कश्मीर के लोग किस तरह भारत के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं और इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं। कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था तब मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं और तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन तीन खानदानों को लगात है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है।
#WATCH | Srinagar: Prime Minister Narendra Modi says “Today the world is seeing how the people of Jammu and Kashmir are strengthening the democracy of India and I congratulate the people of Jammu and Kashmir for this. A few days ago, when I came to Jammu and Kashmir, I had said… pic.twitter.com/gOfNsixo9L
— ANI (@ANI) September 19, 2024
यहां तीन खानदानों ने जम्हूरियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है। ये अपने खानदान के अलावा किसी और को आगे आने ही नहीं देना चाहते। इन्होंने डीडीसी, बीडीसी और पंचायत के चुनाव को क्यों रोका? इनको लगता था कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे। प्रधानमंत्री बोले, हमारी एक और पीढ़ी को मैं इन तीन खानदानों के हाथों तबाह नहीं होने दूंगा, इसलिए यहां अमन की बहाली के लिए मैं पूरी ईमानदारी से जुटा हूं।
#WATCH यहां के तीन खानदानों ने रियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है…ये अपने खानदान के अलावा किसी और को आगे आने ही नहीं देना चाहते। इन्होंने DDC, BDC और पंचायत के चुनाव को क्यों रोका। इनको लगता था कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे…: PM मोदी pic.twitter.com/O215KYcNLr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं। बच्चों के हाथ में पेन है, किताबें हैं, लैपटॉप है। आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी बनने की खबरें आ रही हैं। मोदी बोले, युवा, महिलाएं, बुज़ुर्गों ने पहले चरण में खुले मन से वोटिंग की। किश्तवाड़ में 80 प्रतिशत से अधिक, डोडा में 71 प्रतिशत से अधिक, रामबन में 70 प्रतिशत से अधिक, कुलगाम में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अनेक सीटों पर पिछली बार की वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए, यह नया इतिहास बना है।
श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “युवा, महिलाएं, बुज़ुर्गों ने खुले मन से वोटिंग की। किश्तवाड़ में 80% से अधिक,डोडा में 71% से अधिक, रामबन में 70% से अधिक,कुलगाम में 62% से अधिक मतदान हुआ। अनेक सीटों पर पिछली बार की वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए। यह नया इतिहास बना है।” pic.twitter.com/O3Lg3PkOzy
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 19, 2024