newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Assembly Elections 2025 Voting : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, विदेश मंत्री, अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी, राहुल समेत इन वीवीआईपी ने डाला वोट, फोटो में देखें

Delhi Assembly Elections 2025 Voting : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान हो चुका है। एक तरफ जहां दिल्ली की आम जनता मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है तो वहीं वीवीआईपी भी वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान हो चुका है। एक तरफ जहां दिल्ली की आम जनता मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है तो वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जैसे तमाम वीवीआईपी भी पोलिंग बूथ पर डालकर अपना-अपना वोट डाल रहे हैं। आपको अलग-अलग तस्वीरों में दिखाते हैं कौन से वीआईपी ने कहां वोट डाला और वोटिंग को लेकर आम जनता में कितना उत्साह है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति एस्टेट में मतदान किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी के साथ नॉर्थ एवेन्यू स्थित सीपीडब्ल्यूडी सर्विस सेंटर में बने मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, तुगलक क्रिसेंट में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने निर्माण भवन में वोट डाला। उनके साथ राहुल गांधी ने भी वोट डाला। इस दौरान प्रियंका गांधी और नई दिल्ली सीट से कांग्रेस कैंडिडेट संदीप दीक्षित भी मौजूद रहे।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ लोधी एस्टेट स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तुगलक क्रिसेंट में वीवीआईपी बूथ पर अपना वोट डाला।

सुप्रीम कोर्ट पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने लायंस विद्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र पर मतदान किया।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने ग्रीन पार्क स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया। वहीं दिल्ली के तमाम बूथों पर आम नागरिकों की भीड़ भी देखी जा रही है जो अपना-अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं।