देश
BJP Attacks Kejriwal: दिल्ली में छिड़ी पोस्टरों की जंग, पहले आप ने लगाए पीएम मोदी विरोधी तो अब बीजेपी बोली- केजरीवाल को हटाओ
दिल्ली में अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच पोस्टरों की जंग छिड़ गई है। बीते दिनों दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में पोस्टर लगे थे। इन पोस्टरों को लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर 100 एफआईआर दर्ज की थी। अब बीजेपी ने केजरीवाल हटाओ वाले पोस्टर चस्पा किए हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली में अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच पोस्टरों की जंग छिड़ गई है। बीते दिनों दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में पोस्टर लगे थे। इन पोस्टरों को लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर 100 एफआईआर दर्ज की थी। मोदी विरोधी पोस्टर वाली एक वैन भी आप के दफ्तर से पुलिस को मिली थी। मोदी विरोधी इन पोस्टरों पर किसी प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं था। अब दिल्ली में कई जगह सीएम अरविंद केजरीवाल विरोधी पोस्टर लगे मिले हैं। इन पोस्टरों को लगाने वाले के नाम की जगह बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा लिखा है।
.@AamAadmiParty वालों हमने खुले में, नाम देकर पोस्टर निकाला है, तुम्हारी तरह नहीं जो चोरी छिपे बिना नाम के पोस्टर निकाले।
हम तुम्हारी तरह डरते नहीं।@ArvindKejriwal को दिल्ली से अब हटना ही चाहिए।अगर दिल्ली को बचाना है।
यह आए थे भ्रष्टाचार मिटाने, ख़ुद के 2 मंत्री जेल में है। pic.twitter.com/gwbPDMyCcq
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) March 23, 2023
दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल विरोधी पोस्टर लगवाने की बात मानी है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल विरोधी पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हम पोस्टर क्यों न लगाएं। हरीश खुराना ने कहा कि कल पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाए थे। अब आम आदमी पार्टी को परेशानी क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पोस्टरों पर मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है। आप ने तो पोस्टरों पर किसी का नाम भी नहीं लिखा था। हरीश खुराना ने ये भी कहा कि आप ने भ्रष्टाचार के बड़े मानक बनाए। दो मंत्री जेल में हैं। केजरीवाल के खास विजय नायर को जमानत तक नहीं मिल रही है। जासूसी मामला, स्कूलों में कमरे बनाने के मामले में जांच चल रही है।
बीजेपी लगातार केजरीवाल और आप को घेरती रहती है। वहीं, केजरीवाल ने बीते दिनों पीएम मोदी को अनपढ़ बताया था। फिर बीजेपी और केजरीवाल के बीच दिल्ली के बजट को लेकर बयानों की जंग छिड़ी थी। केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार जानबूझकर दिल्ली का बजट पास नहीं होने देना चाहती। वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल सरकार ने अपने बजट में ढांचागत विकास में कम और विज्ञापन के मद में ज्यादा प्रावधान किया। इसी वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बजट पर सवाल उठाए थे।