newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: यूपी के इस बाहुबली नेता से अखिलेश ने लिया पंगा, चेतावनी के बाद सपा अध्यक्ष की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम

राजा भैया और अखिलेश के बीच बीते कुछ दिनों से अदावत चल रही है। राजा भैया चुनाव से पहले मुलायम और अखिलेश से मिलने गए थे। मुलायम से तो उनकी मुलाकात हो गई थी, लेकिन अखिलेश ने राजा भैया से मिलने से इनकार कर दिया था।

प्रतापगढ़। यूपी में कल पांचवें दौर का चुनाव होना है और उससे ठीक पहले समाजवादी पार्टी यानी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बाहुबली नेता से पंगा ले लिया है। इस बाहुबली नेता का नाम है रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया। राजा भैया प्रतापगढ़ की भदरी रिसायत के राजा हैं। राजा भैया का इलाका कुंडा है और इसी सीट से वो लगातार चुनाव लड़ते हैं। कुंडा के बारे में ही अखिलेश के बयान से राजा भैया का मूड खराब हो गया। उन्होंने अखिलेश को जमकर फटकार तो लगा ही दी, साथ ही चेतावनी दी कि चुनाव लड़ें, लेकिन अपनी जुबान से कुंडा के बारे में कुछ कहा तो ठीक नहीं होगा। राजा भैया की इस चेतावनी के बाद अखिलेश यादव की सिट्टी-पिट्टी गुम है और उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दरअसल, अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में रैली की थी। इस रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने मंच से आम जनता से पूछा था कि वो इस बार कुंडा में कुंडी लगाएगी या नहीं। अखिलेश ने कई बार आम जनता से ये सवाल पूछा था। इसी से राजा भैया का मूड खराब हो गया। शुक्रवार को अपनी जनसभा में अखिलेश पर वो बरस पड़े। राजा भैया ने कहा कि किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं कि कुंडा में कुंडी लगा दे। उन्होंने कहा कि वो कभी किसी के बारे में अनाप-शनाप नहीं बोलते। राजा भैया ने कहा कि चुनाव है और लोकतंत्र के कारण किसी को भी लड़ने का हक है, लेकिन इस तरह की बात करने वालों को वो सबक सिखा देंगे।

बता दें कि राजा भैया और अखिलेश के बीच बीते कुछ दिनों से अदावत चल रही है। राजा भैया चुनाव से पहले मुलायम और अखिलेश से मिलने गए थे। मुलायम से तो उनकी मुलाकात हो गई थी, लेकिन अखिलेश ने राजा भैया से मिलने से इनकार कर दिया था। उसके बाद अब कुंडा में कुंडी लगाने की बात कहकर अखिलेश ने पहले से नाराज बाहुबली नेता को और भड़का दिया। नतीजे में राजा भैया ने माई के लाल में हिम्मत नहीं कहकर उन्हें चुनौती दे दी।