newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM-KISAN Scheme: PM मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की किस्त, किसानों को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

PM-KISAN Scheme: इसी तरह पीएम फसल बीमा योजना से दो करोड़ से ज्यादा किसान जुड़े हैं। इस योजना से 25 लाख 60 हजार से ज्यादा किसानों को उनकी फसल के नष्ट होने पर 2208 करोड़ रुपए की बीमित राशि मिल चुकी है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करने वाले हैं। इससे 9 करोड़ 75 लाख किसानों को 19500 करोड़ की रकम उनके बैंक खातों में सीधे पहुंचाई जाएगी। पीएम की ओर से यह धनराशि अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीने के लिए दी जा रही है। अब तक मोदी सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 32500 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। इस योजना में वो किसान भी शामिल हैं, जिन्हें एक बार से लेकर अधिकतम आठ बार सम्मान निधि की राशि मिल चुकी है। इसी तरह पीएम फसल बीमा योजना से दो करोड़ से ज्यादा किसान जुड़े हैं। इस योजना से 25 लाख 60 हजार से ज्यादा किसानों को उनकी फसल के नष्ट होने पर 2208 करोड़ रुपए की बीमित राशि मिल चुकी है।

PM Narendra Modi

इस योजना को मुख्य तौर पर मध्यप्रदेश में ओले गिरने से होने वाले फसल के नुकसान और महाराष्ट्र के विदर्भ के किसानों की दिक्कतों को देखते हुए शुरू किया गया था, लेकिन योजना पूरे देश में चलती है।

पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि देने का फैसला 2019 में सरकार बनने पर किया था। उस साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने संकल्प पत्र में इसका उल्लेख किया था। पश्चिम बंगाल के किसानों को अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन हाल में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से इसे मुद्दा बनाने के बाद ममता बनर्जी ने तीसरी बार सरकार बनने पर योजना को अपने राज्य में लागू कर दिया है।